Mithilesh Yadav
29 Sep 2025
बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में प्रेम-प्रसंग से जुड़ा एक शर्मनाक मामला सामने आया है, जहां एक युवक को आधी रात प्रेमिका से मिलने आना भारी पड़ गया। युवती के परिजनों ने युवक को पकड़कर रस्सी से बांधा और लाठी-डंडों से जमकर पीटा। जब प्रेमिका ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, तो उस पर भी डंडे बरसाए गए।
जानकारी के अनुसार, यह मामला चलगली थाना इलाके के अलका गांव का है। जहां सरपंच की भतीजी का पास के गांव वाले एक युवक प्रेम-प्रसंग चल रहा था। शनिवार रात को प्रेमी अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर गया। गांव वालों और घर वालों को युवक के आने का पता चल गया। इसके बाद, सरपंच और परिवार के लोगों ने युवक को पकड़ लिया। उन्होंने पहले उसके हाथ रस्सी से बांधे और शर्ट फाड़कर उसे डंडों से बुरी तरह पीटा। लड़का दर्द से चिल्लाता रहा, जबकि प्रेमिका लगातार बस करो, मत मारो की गुहार लगाती रही।
सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में दिख रहा है कि जब युवक की पिटाई काफी देर तक नहीं रुकी, तो उसकी गर्लफ्रेंड उसे बचाने के लिए सामने आई। लेकिन, परिवार के लोगों ने उसे भी नहीं बख्शा और डंडे से उस पर भी हमला कर दिया।
सरपंच परिवार की पिटाई से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके शरीर पर लाठियों के निशान बन गए हैं। उसे तत्काल इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।
मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद बलरामपुर पुलिस हरकत में आई। चलगली थाना प्रभारी बृजलाल सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज कराने के लिए घायल युवक को बुलाया गया है। युवक की शिकायत मिलने के बाद दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।