अन्यमनोरंजन

मालाबार के ऐड में करीना कपूर को देखकर भड़के यूजर्स! Twitter पर ट्रेंड हो रहा #Boycott_MalabarGold

ट्विटर पर सेलेब्रिटीज का ट्रोल होना आम बात है, इसी के साथ विज्ञापनों को लेकर कई ब्रांड भी लोगों की नाराजगी का शिकार हो रहे हैं। वहीं अब फेमस ज्वेलरी ब्रांड मालाबार ग्रुप के एक हालिया ऐड को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स नाराज नजर आ रहे हैं। शुक्रवार को ट्वीटर पर अचानक से #boycottmalabargold ट्रेंड करने लगा। अभी हाल ही में अक्षय कुमार के विमल इलायची के ऐड को लेकर बवाल मचा था।

अक्षय तृतीया के लिए आया मालाबर गोल्ड का ऐड

दरअसल, अक्षय तृतीया त्योहार को लेकर मालाबार गोल्ड ने हाल ही में एक ऐड जारी किया है। ऐड में बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर को फीचर किया गया है। ऐड में करीना एथिनिक ड्रेस में हैवी ज्वेलरी पहने नजर आ रही हैं लेकिन उन्होंने माथे पर बिंदी नहीं लगाई है। इस ऐड को लेकर लोगों का गुस्सा भड़क गया। यूजर्स सवाल उठा रहे हैं कि हिंदुओं के त्योहार के ऐड में करीना कपूर ने बिंदी क्यों नहीं लगाया है?

सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो रहा बॉयकॉट

कई यूजर्स #Boycott_MalabarGold और #No_Bindi_No_Business हैशटैग के साथ Twitter पर पोस्ट अपडेट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “हर हिंदू महिला अपने माथे पर बिंदी लगाती है, चाहें कोई त्योहार ही क्यों न हो। लेकिन विज्ञापन में करीना को बिना बिंदी के दिखाना हिंदू धर्म का अपमान है। # MalabarGold& Diamonds ने हिंदू धार्मिक परंपराओं की अवहेलना कर रहा है। #No_Bindi_No_Business #Boycott_MalabarGold।”

कितनी पुरानी है ज्वेलरी कंपनी मालाबार

कुछ यूजर्स पूरे मामले को करीना कपूर की शादी और मालाबार गोल्ड के मालिक के धर्म से जोड़ने का प्रयास कर रहे हैं। करीना कपूर ने सैफ अली खान से शादी की है। वहीं कंपनी की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, मालाबार गोल्ड की स्थापना एमपी अहमद (MP Ahammed) की अगुवाई में 1993 में उद्यमियों की एक टीम ने की थी। कंपनी का मुख्यालय केरल के कोझिकोड शहर में है।

इससे पहले भी हो चुका है बवाल

यह पहली बार नहीं है जब किसी ब्रांड को धार्मिक भावनाओं को आहत करने के लिए ट्रोल किया गया है। इससे पहले ज्वैलरी ब्रांड तनिष्क को अक्टूबर 2020 में सोशल मीडिया की आलोचना का सामना करना पड़ा था। तनिष्क ने अपने ऐड में इंटरफेथ मैरिज का एक विज्ञापन दिखाया था जिसमें एक मुस्लिम लड़की की शादी हिंदू लड़के से होती है। इस पर बवाल होने के बाद तनिष्क को अपना एड वापस लेना पड़ा था।

ये भी पढ़ें- तंबाकू ऐड के लिए Akshay Kumar ने मांगी माफी, अब माफीनामे पर भी उठे सवाल; शाहरुख खान और अजय देवगन भी घेरे में…

संबंधित खबरें...

Back to top button