ग्वालियरमध्य प्रदेश

ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर 1 करोड़ की ज्वेलरी पकड़ाई, दिल्ली के दो युवक गिरफ्तार; GST विभाग को सौंपा मामला

ग्वालियर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2 पर जीआरपी और आरपीएफ पुलिस ने दो संदिग्ध युवकों पकड़ा, जिनके कब्जे से दो किलो सोने के आभूषण जब्त किए गए हैं। पकड़े गए युवकों से पुलिस ने एक करोड़ कीमत के सोने के आभूषण बरामद किए है। दोनों युवक दिल्ली के करोलबाग के रहने वाले बताए गए हैं। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है।

दिल्ली जाने के लिए खड़े थे दोनों

जानकारी के मुताबिक, जबलपुर रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ के गश्ती स्टाफ ने प्लेटफार्म नंबर दो पर खडे़ दो युवक को संदिग्ध लगने पर पूछताछ की। पूछताछ में उन्होंने अपने नाम अभिजीत माइती और उसका कर्मचारी बांकेश दोलाई बताए हैं। दोनों करोलबाग में रहते हैं। दोनों शताब्दी एक्सप्रेस से दिल्ली जाने के लिए खड़े थे। जब इनकी तलाशी ली गई तो इनके बैग से दो किलो सोने के आभूषण बरामद किए गए। दोनों इस संबंध में कोई कागजात नहीं दिखा सके। सोने की अनुमानित कीमत एक करोड़ रुपए बताई गई है।

मामला GST विभाग को सौंपा

पूछताछ में पता चला है कि यह लोग सोने के आभूषण बनाकर उसकी छोटे शहरों में मार्केटिंग करते हैं। दोनों ने बताया कि वह एक दिन पहले ही ग्वालियर आए थे और यहां से अपने आभूषण के आर्डर लेकर वापस दिल्ली जा रहे थे। आभूषणों के संबंध में दोनों ही युवक अभी तक कोई भी कागजात नहीं दिखा सके। इसलिए आरपीएफ ने मामले को शासकीय रेलवे पुलिस को सौंपते हुए जीएसटी विभाग को सूचित कर दिया है।

ये भी पढ़ें: VIDEO : ऐसा क्या हुआ कि पिता ने काटा बेटे का हाथ, कटा हुआ हाथ और कुल्हाड़ी के साथ थाने में किया सरेंडर

गुरुवार को जीएसटी के अधिकारी स्टेशन पहुंचे और उन्होंने इस मामले में पकड़े गए दोनों व्यक्तियों से पूछताछ की। इस मामले में अब उन पर नियमानुसार मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button