Hindi News, Latest & Breaking News in Hindi | People's Update

People's Update

Loading...

PlayBreaking News

बिलासपुर में गले में चना फंसने से डेढ़ साल के बच्चे की मौत, खेलते-खेलते निगल गया

AI जनरेटेड सारांश
    यह सारांश आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस द्वारा तैयार किया गया है और हमारी टीम द्वारा रिव्यू की गई है।

    छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में एक मासूम की जान एक चने के दाने से चली गई। खेलते-खेलते गले में चना फंस जाने से डेढ़ साल के बच्चे की मौत हो गई।

    खेलते समय निगल लिया चना

    कोरबा जिले के पाली निवासी शिवांश पोर्ते (16 माह) अपने माता-पिता के साथ रतनपुर थाना क्षेत्र के खाल्हेपारा स्थित एक फॉर्म हाउस में रहता था। मंगलवार को शिवांश खेल रहा था। इसी दौरान उसने घर में रखा चना मुंह में डाल लिया और गलती से निगल गया।

    सांस नली में फंसा चना, बिगड़ी हालत

    चना बच्चे की सांस नली में फंस गया। शिवांश का दम घुटने लगा और वह लगातार रोने लगा। परिजन घबराकर उसे तुरंत रतनपुर स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। लेकिन डॉक्टर गले से चना निकाल पाते, उससे पहले ही मासूम ने दम तोड़ दिया। घटना के बाद रतनपुर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    माता-पिता को बरतनी चाहिए सावधानी

    विशेषज्ञों का कहना है कि छोटे बच्चों पर लगातार नजर रखना जरूरी है। कई बार बच्चे खेलते-खेलते छोटे दाने, सिक्के या खिलौनों के टुकड़े मुंह में डाल लेते हैं, जो जानलेवा साबित हो सकता है। इसलिए माता-पिता को बच्चों को ऐसी चीजों से दूर रखना चाहिए और खेलते समय सतर्क रहना चाहिए।

    bilaspuraccidental ingestionChhattisgarh
    Shivani Gupta
    By Shivani Gupta
    नई दिल्ली
    --°
    बारिश: -- mmह्यूमिडिटी: --%हवा: --
    Source:AccuWeather
    icon

    Latest Posts