
अहमदाबाद। आम आदमी पार्टी (AAP) अब बिहार समेत अन्य राज्यों में आगामी विधानसभा अकेले चुनाव लड़ेगी। पार्टी संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को अहमदाबाद में यह बड़ा ऐलान किया। उन्होंने साफ कहा कि INDIA गठबंधन केवल लोकसभा चुनाव तक सीमित था, अब पार्टी का कांग्रेस से कोई गठबंधन नहीं रहेगा।
केजरीवाल दो दिन की गुजरात यात्रा पर हैं। उन्होंने यहां प्रेस कॉन्फ्रेंस में AAP के सदस्यता अभियान की शुरुआत की और जनता से जुड़ने की अपील की। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और भाजपा दोनों पर तीखे हमले किए।
INDIA गठबंधन खत्म, AAP अब हर राज्य में लड़ेगी अकेले
अरविंद केजरीवाल ने कहा, INDIA अलायंस केवल लोकसभा चुनाव के लिए था। अब हमारी तरफ से उस गठबंधन का कोई भविष्य नहीं है। हम बिहार में अकेले चुनाव लड़ेंगे, गुजरात में भी। विसावदर उपचुनाव का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि वहां कांग्रेस से अलग लड़कर पार्टी ने तीन गुना ज्यादा वोटों से जीत दर्ज की। यह जनता का साफ संदेश है कि अब उनके सामने एक नया विकल्प मौजूद है ‘आम आदमी पार्टी’।
कांग्रेस बनी बीजेपी की ‘बी टीम’, अब AAP बनेगी गुजरात की आवाज
केजरीवाल ने भाजपा-कांग्रेस को एक ही थाली के चट्टे-बट्टे बताते हुए कहा, बीजेपी ने गुजरात को बर्बाद कर दिया है। सूरत समेत कई शहर जलमग्न हैं। किसान, युवा, व्यापारी सब परेशान हैं। फिर भी भाजपा जीतती रही, क्योंकि जनता के पास कोई विकल्प नहीं था। कांग्रेस को ठेका दिया गया था कि बीजेपी को जिताओ। अब AAP विकल्प है और जनता हमें चुन रही है।
मुझे दो साल दीजिए, यह हवन है, इसमें आहुति दीजिए
गुजरात के युवाओं से जुड़ने की अपील करते हुए केजरीवाल ने कहा- मुझे सिर्फ दो साल दीजिए। यह हवन है, इसमें आहुति दीजिए। अगर गुजरात का विकास चाहिए, तो आम आदमी पार्टी से जुड़िए। विसावदर की जीत 2027 विधानसभा चुनाव का सेमीफाइनल है।
दिल्ली-पंजाब की बात, बिहार पर भी नजर
दिल्ली में एमसीडी उपचुनाव में मिली हार पर उन्होंने कहा कि “ऊपर-नीचे होता रहेगा”, जबकि पंजाब में दोबारा सरकार बनने का दावा किया। बिहार को लेकर उन्होंने पहली बार औपचारिक रूप से घोषणा की कि पार्टी वहां भी अकेले लड़ेगी।
केजरीवाल ने गुजरात में पार्टी के सदस्यता अभियान की शुरुआत करते हुए 9512040404 नंबर जारी किया और अपील की कि लोग इस नंबर पर मिस्ड कॉल देकर AAP से जुड़ें।