Peoples Reporter
27 Oct 2025
Peoples Reporter
26 Oct 2025
Manisha Dhanwani
26 Oct 2025
बिग बॉस का घर हमेशा रिश्तों के तूफान का गवाह रहा है, जहां कैमरे सिर्फ चेहरे नहीं, बल्कि भावनाओं को भी कैद कर लेते हैं। ‘बिग बॉस 19’ में इस बार ड्रामा, इमोशन और पर्सनल लाइफ का ऐसा संगम देखने को मिल रहा है कि सोशल मीडिया पर हर कोई बात कर रहा है सिर्फ अभिषेक बजाज और उनकी एक्स वाइफ आकांक्षा जिंदल की। अभिषेक घर के अंदर अपनी एक्स वाइफ होने की बात छिपा रहे हैं, लेकिन घर के बाहर आकांक्षा ने सारे पत्ते खोल दिए हैं। उनका दावा है- वो निर्दोष हैं, लेकिन झूठ ने उन्हें तोड़ दिया। अब यह मामला सिर्फ एक रियलिटी शो नहीं, बल्कि एक रियल-लाइफ ड्रामा बन गया है।
आकांक्षा जिंदल, जो अब एक कंपनी सेक्रेटरी और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हैं, ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर अपने रिश्ते का सच बताया। उन्होंने साफ कहा- जो लोग कहते हैं कि मैं छह साल बाद आई हूं, अपने फैक्ट्स सही कीजिए। हमारा सेपरेशन 18 अगस्त 2023 को हुआ था। अगर आपको पूरी कहानी पता होती, तो आप ऐसे मजाक नहीं उड़ाते। उनकी पोस्ट ने इंटरनेट पर हलचल मचा दी। कई लोगों ने कहा कि वो पब्लिसिटी के लिए ऐसा कर रही हैं, लेकिन आकांक्षा के शब्दों में दर्द साफ झलकता है- सच्चाई निर्दोष को नहीं डराती... डर उसे लगता है जो दोषी होता है।
वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान ने मुस्कुराते हुए, मगर चुभते हुए लहजे में कहा- बाहर किसी की पत्नी और किसी की एक्स वाइफ भी होगी... जब आप फेम के लेवल पर पहुंच जाते हैं, तो कुछ लोग या तो तारीफ करते हैं या फिर सीक्रेट्स एक्सपोज। पूरा मंच सन्न हो गया। कैमरे ने जूम किया और अभिषेक के चेहरे पर एक पल की घबराहट साफ दिखी।
सलमान ने मुस्कुराकर पूछा- है ना अभिषेक?
अभिषेक बस मुस्कुरा दिए, लेकिन उनकी आंखों की बेचैनी ने सब कुछ कह दिया।
बाद में उन्होंने कंटेस्टेंट अशनूर से धीमे स्वर में कहा- मुझे डर है... कहीं वो (आकांक्षा) शो में न आ जाए।
एक वक्त था जब अभिषेक और आकांक्षा की जोड़ी को इंडस्ट्री का ‘पावर कपल’ कहा जाता था। दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर ट्रेंड करती थीं। लेकिन ग्लैमर और कामयाबी के बीच रिश्ते की बुनियाद दरक गई।
आकांक्षा के मुताबिक, अभिषेक ने उन्हें कई बार चीट किया, और जब उन्होंने जवाब मांगा — तो रिश्ते का दरवाजा बंद कर दिया गया। वो कहती हैं कि मैंने सालों तक चुप्पी रखी क्योंकि मैं अपने रिश्ते का सम्मान करती थी। लेकिन अब जब लोग झूठ बोल रहे हैं, तो मुझे सच कहना पड़ा।
अब हर फैन का एक ही सवाल है- क्या आकांक्षा शो में एंट्री लेंगी?
अगर ऐसा हुआ, तो यह सीज़न बिग बॉस के इतिहास के सबसे इंटेंस मोड़ पर पहुंच सकता है। जहां कैमरे के सामने एक एक्स कपल आमने-सामने होगा और हर निगाह उस भावनात्मक टकराव पर टिकी होगी- प्यार, धोखा और सच्चाई का एक नया अध्याय।
अभिषेक फिलहाल शो में शांत हैं, लेकिन उनके भीतर उठते सवालों का तूफ़ान अब छिप नहीं पा रहा। आकांक्षा की पोस्ट ने फैंस को दो हिस्सों में बांट दिया है- एक पक्ष उन्हें सच्चा मान रहा है, दूसरा कह रहा है कि ये सब टीआरपी गेम है। पर एक बात तय है- जब कैमरे चालू होते हैं, सच और दिखावा दोनों मंच पर उतर आते हैं। और इस बार, सचिन नहीं... बल्कि अभिषेक बजाज की रियल ज़िंदगी ही ‘बिग बॉस’ के असली स्क्रिप्ट की तरह लग रही है।
रिश्ते जब कैमरे पर आ जाएं, तो सच्चाई और नाटक के बीच की लाइन धुंधली हो जाती है। शायद यही वजह है कि अभिषेक की मुस्कान अब सवालों से घिरी है और आकांक्षा की पोस्ट... एक ऐसी कहानी सुना रही है जो शायद कभी खत्म नहीं होगी।