Mithilesh Yadav
12 Nov 2025
Garima Vishwakarma
12 Nov 2025
Naresh Bhagoria
12 Nov 2025
Naresh Bhagoria
12 Nov 2025
Naresh Bhagoria
12 Nov 2025
Naresh Bhagoria
12 Nov 2025
भोपाल। भोपाल रेलवे स्टेशन पर शनिवार तड़के सुरक्षा व्यवस्था की गंभीर चूक सामने आई, जब एक युवक तेज रफ्तार कार लेकर सीधे प्लेटफॉर्म पर जा चढ़ा और ट्रैक किनारे तक कार दौड़ाता रहा। इतना ही नहीं, एक अन्य युवक को प्लेटफॉर्म नंबर-4 पर स्कूटर चलाते देखा गया। यह दोनों घटनाएं वहां मौजूद यात्रियों ने मोबाइल कैमरे में कैद कर लीं, जिनके वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार सवार युवक प्लेटफॉर्म नंबर-6 की ओर से स्टेशन परिसर में घुसा और सीधे ट्रैक किनारे तक कार ले गया। शुक्र है कि उस वक्त वहां कोई ट्रेन मौजूद नहीं थी, अन्यथा यह घटना जानलेवा साबित हो सकती थी। वहीं, प्लेटफॉर्म नंबर-4 पर एक दूसरा युवक स्कूटर चलाता हुआ नजर आया, जिससे यात्रियों की सुरक्षा और अधिक खतरे में पड़ गई।
प्लेटफॉर्म नंबर-6 की ओर पार्सल कार्यालय के सामने से वाहन अंदर आ सकते हैं। यह रास्ता स्टेशन परिसर में मौजूद सबसे कमजोर सुरक्षा बिंदु बन चुका है, जहां न तो कोई बैरिकेडिंग है, न ही किसी तरह की सुरक्षा जांच की स्थायी व्यवस्था। इसी रास्ते से कोई भी व्यक्ति आसानी से प्लेटफॉर्म नंबर 6, 5 और 4 तक वाहन लेकर पहुंच सकता है, जो सुरक्षा के लिहाज से बेहद चिंताजनक है।
आरपीएफ भोपाल पोस्ट के प्रभारी मनीष शर्मा ने बताया कि हमें दो वीडियो प्राप्त हुए हैं, जिनकी जांच की जा रही है। अभी इस पर कुछ स्पष्ट नहीं कहा जा सकता। जांच पूरी होने के बाद ही आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।