
शिवपुरी जिले के एक किसान के 34.5 लाख रुपए लेकर भागा युवक शनिवार को ग्वालियर में पकड़ा गया है। युवक दोस्त के साथ भागा था। पुलिस ने युवक के बैग से 33 लाख रुपए बरामद किए हैं। बाकी की रकम उसका दोस्त लेकर निकल गया। छात्र को ग्वालियर पुलिस ने शिवपुरी के पोहरी थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया है। छात्र ने ग्वालियर पुलिस को बताया है कि वह अय्याशी करने के लिए मुम्बई-गोवा जाने की तैयारी में था।
क्या है मामला ?
जानकारी के मुताबिक, शिवपुरी के पोहरी के रहने वाले किसान दिनेश सिंह कुशवाह ने दो दिन पहले अपना एक खेत 36 लाख रुपए में बेचा है। इसमें से डेढ़ लाख रुपए उन्होंने किसी को दे दिए थे। जमीन की पूरी डील कैश में हुई थी, इसलिए जमीन बेचने पर मिले रुपए घर पर ही रख लिए थे। शुक्रवार दोपहर किसान का बेटा 18 वर्षीय गोलू कुशवाह जो की 12वीं का छात्र है घर से गायब हो गया।
बेटे की तलाश शुरू की तब पता चला कि वह घर में रखे 34.5 लाख रुपए भी अपने साथ ले गया है। परिजन पोहरी थाना पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी। पोहरी थाना पुलिस ने तत्काल उसकी छानबीन शुरू की। छात्र की लोकेशन ग्वालियर के पड़ाव इलाके की मिली। शिवपुरी पुलिस ने तत्काल मामले की सूचना ग्वालियर पुलिस को दी।
गेस्ट हाउस में मिला युवक
मामले की सूचना मिलते ही पड़ाव पुलिस रात से ही सभी होटल और गेस्ट हाउस के साथ ही लॉज और धर्मशाला में युवक की तलाश कर रही थी। शनिवार दोपहर गोलू निधि गेस्ट हाउस में आराम करता मिला है। उसके पास से एक बैग में पुलिस को करीब 33 लाख 20 हजार रुपए मिले हैं। छात्र के पकड़े जाने की सूचना मिलते ही शिवपुरी से पोहरी थाना पुलिस ग्वालियर पहुंची। छात्र और बरामद कैश को लेकर रवाना हो गई है।
ये भी पढ़ें: ग्वालियर : हाईवे पर केमिकल से भरे ट्रक में लगी आग, दूर तक नजर आया धुएं का गुबार; ड्राइवर ने ऐसे बचाई जान
मुंबई-गोवा में करना थी अय्याशी
पुलिस ने गोलू से बाकी पैसों के बारे पूछताछ की तो उसने बताया कि 24 घंटे में हर तरह की अय्याशी की है। उसमें 30 हजार रुपए खर्च कर दिए हैं। बाकी पैसे उसका दोस्त मोनू लेकर भाग गया है। उसका दोस्त नहीं भागता तो वह पैसे लेकर मुम्बई और गोवा के लिए निकल जाते।
युवक के दोस्त ने कहा था कि इतने पैसों में मुंबई और गोवा पहुंचकर मजे करेंगे। इसके बाद मुंबई में सेटल हो जाएंगे, लेकिन दोस्त गेस्ट हाउस में ठहराकर कहीं चला गया और लौटकर नहीं आया। वरना, पुलिस के पहुंचने से पहले वह निकल गए होते।
ये भी पढ़ें: Cheetah Project : कूनो में बढ़ेगा चीतों का कुनबा… उम्मीद से है ‘आशा’; 70 साल बाद भारतभूमि पर होगा चीते का जन्म