ताजा खबरबॉलीवुडभोपालमध्य प्रदेश

भोपाल के भोजपुरी कलाकारों की फिल्म का रंगमहल में प्रीमियर

फिल्म के एक्टर और प्रोड्यूसर से विशेष बातचीत

अनुज मीणा। भोजपुरी फिल्म मेरे सजना का अंगना का शुक्रवार को भोपाल के रंगमहल सिनेप्लेक्स में पहला शो प्रदर्शित किया गया। इस फिल्म में भोजपुरी एक्ट्रेस अंजना सिंह और राजेंद्र राज शर्मा मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म का निर्देशन सचिन यादव ने किया। फिल्म के प्रीमियर के मौके पर फिल्म के एक्टर राजेंद्र राज शर्मा और प्रोड्यूसर तपस्या तिवारी ने आईएम भोपाल से खास बातचीत की।

भजन गाते हुए मिली थी पहली फिल्म

फिल्म के लीड एक्टर राजेंद्र राज शर्मा ने बताया कि वह भोपाल के ही रहने वाले हैं। राजेंद्र राज ने बताया कि वह एक आयोजन में भजन गाते हुए डांस भी कर रहे थे। उसी कार्यक्रम में भोजपुरी फिल्मों के एक डायरेक्टर भी आए हुए थे। उन्होंने भजन गाते हुए देखा तो कहा कि तुम्हें तो फिल्मों में होना चाहिए और उन्होंने मुझे फिल्म ‘हथकड़ी’ में रोल दिया। इसके बाद फिल्मी दुनिया में मेरा कॅरियर शुरू हो गया। मैंने ‘हथकड़ी’ के बाद कई अन्य फिल्मों में भी काम किया। इस फिल्म में काम करने का मेरा अनुभव बहुत शानदार रहा।

एक्टिंग के बाद बनीं प्रोड्यूसर

फिल्म की प्रोड्यूसर तपस्या तिवारी ने बताया कि मैंने 2018 से फिल्मों में एक्टिंग शुरू की थी। मेरी पहली फिल्म ‘प्यारी तारावली’ थी, जिसके लिए मेरी एक फ्रेंड हर्षा पांडे ने डायरेक्टर को मेरी प्रोफाइल भेज दी थी और मैं उस फिल्म में सिलेक्ट हो गई। इसके बाद मैंने करीब 40 फिल्मों में काम किया। फिल्म ‘मेरे सजना का अंगना’ के बारे में उन्होंने बताया कि यह एक पारिवारिक फिल्म है, जो कि यह नारी प्रधान है। इसमें नारी के संघर्ष की कहानी है, जिससे लोग कनेक्ट हो जाएंगे। इसमें अंजना सिंह ने किरदार को जिया है।

संबंधित खबरें...

Back to top button