भोपाल के 15 इलाकों में कल 4 से 6 घंटे बिजली कटौती, मेंटेनेंस का काम करेगा बिजली विभाग
भोपाल के करीब 15 इलाकों में मंगलवार को बिजली सप्लाई बाधित रहेगी। बिजली कंपनी यहां मेंटेनेंस कार्य करेगी, जिसके चलते अलग-अलग इलाकों में 4 से 6 घंटे तक बिजली बंद रहेगी। प्रभावित क्षेत्रों के लोगों को सलाह दी गई है कि वे अपने जरूरी काम पहले ही निपटा लें ताकि बाद में दिक्कत न हो।
Publish Date: 11 Aug 2025, 7:20 PM (IST)Reading Time: 1 Minute Read
यह सारांश आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस द्वारा तैयार किया गया है और हमारी टीम द्वारा रिव्यू की गई है। भोपाल के करीब 15 इलाकों में मंगलवार को बिजली सप्लाई बाधित रहेगी। बिजली कंपनी यहां मेंटेनेंस कार्य करेगी, जिसके चलते अलग-अलग इलाकों में 4 से 6 घंटे तक बिजली बंद रहेगी। प्रभावित क्षेत्रों के लोगों को सलाह दी गई है कि वे अपने जरूरी काम पहले ही निपटा लें ताकि बाद में दिक्कत न हो।
इन इलाकों में रहेगा असर
- सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक – पुरानी विधानसभा, पुलिस कंट्रोल रूम, जहांगीराबाद, दिवाकर परिसर और आसपास के क्षेत्र।
- सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक – बैरागढ़ चीचली, मीनाखेड़ी, दौलतपुर, पीर बादली, सतगढ़ी, अमराई, गेहूंखेड़ा और आसपास के इलाके।
- सुबह 10 से शाम 4 बजे तक – बीडीए क्वार्टर, मल्टी डी सेक्टर और आसपास के क्षेत्र।