ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

भोपाल के 25 इलाकों में कल 3 से 6 घंटे की बिजली कटौती, मेंटेनेंस के चलते बंद रहेगी सप्लाई

भोपाल के कई इलाकों में मंगलवार को बिजली गुल रहेगी। बिजली कंपनी इन क्षेत्रों में मेंटेनेंस कार्य करने जा रही है, जिसके चलते 3 से 6 घंटे तक बिजली सप्लाई बंद रहेगी। कंपनी ने लोगों को पहले ही सतर्क करते हुए जरूरी काम समय पर निपटाने की सलाह दी है।

कहां-कहां रहेगा असर?

सुबह 6 से 9 बजे तक

  • टीन शेड
  • 74 बंगला
  • न्यू मार्केट एवं आसपास के क्षेत्र

सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक

  • कमल नगर
  • जैन कॉलोनी
  • डेयरी स्टेट
  • बरखेड़ी खुर्द
  • शारदा विहार
  • केरवा पंप
  • गैस राहत कॉलोनी
  • लाल क्वार्टर
  • सिल्वर स्टेट
  • पटेल नगर
  • ईशान कॉम्पलेक्स
  • ओमेगा कॉलोनी

सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक

  • सनसिटी
  • इंद्र विहार
  • आदित्य एवेन्यू
  • दाता कॉलोनी
  • हज हाउस एवं आसपास

सुबह 10 से शाम 4 बजे तक

  • जेके रोड
  • नयापुरा
  • राजीव रोशरी
  • ओम शिव नगर
  • मुंशी प्रेम कॉलोनी एवं आसपास

नागरिकों से की गई अपील

बिजली कंपनी ने नागरिकों से अपील की है कि वे अपने इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को समय पर बंद कर दें और महत्वपूर्ण कार्य पहले से निपटा लें, ताकि कटौती के समय असुविधा से बचा जा सके।

संबंधित खबरें...

Back to top button