भोपाल के करीब 30 इलाकों में रविवार (21 जुलाई) को बिजली सप्लाई बंद रहेगी। बिजली कंपनी इन इलाकों में मेंटेनेंस कार्य करेगी, जिसके कारण लोगों को 2 से 6 घंटे तक बिजली नहीं मिलेगी।
पहले निपटा लें जरूरी काम
बिजली कटौती के चलते पानी भरने, खाना बनाने, वर्क फ्रॉम होम जैसे जरूरी काम प्रभावित हो सकते हैं। इसलिए इन क्षेत्रों में रहने वाले लोग अपने जरूरी काम पहले से निपटा लें, ताकि बाद में दिक्कत न हो।
इन इलाकों में रहेगी बिजली कटौती
- सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक
- एमएलए क्वार्टर
- जवाहर चौक
- टीटी नगर
- गंगोत्री भवन और आसपास के क्षेत्र
सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक
- इंद्रविहार बी-सी सेक्टर
- पंचवटी और आसपास के इलाके
सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक
- निर्मला देवी गेट
- आम्र विहार
- अंबर कॉम्पलेक्स
- कोलार का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र
- डीके हनी होम्स, वरुण नगर, स्वागत बंगला और आसपास के क्षेत्र
सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक
- इंद्रपुरी बी सेक्टर
- सीपीआरआई कॉलोनी
- डीके टावर
- सुभाष नगर, एकतापुरी, सेमरा गेट, कैलाश नगर, दुर्गा नगर, सौभाग्य नगर, बैंड मास्टर चौराहा और आसपास के इलाके
सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक
- सर्वधर्म ए सेक्टर और आसपास के इलाके