
भोपाल के कई इलाकों में शनिवार (13 जुलाई) को बिजली सप्लाई ठप रहेगी। बिजली कंपनी मेंटेनेंस का कार्य करेगी, जिसके कारण 25 से अधिक इलाकों में 4 से 6 घंटे की बिजली कटौती की जाएगी। कंपनी ने पहले ही अलर्ट जारी कर लोगों से अपील की है कि वे जरूरी काम पहले ही निपटा लें।
सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक इन क्षेत्रों में कटौती
- देवकी नगर
- करोंद
- पंचवटी फेस-1 और 2
- बैरसिया रोड
- कृषि अनुसंधान कॉलोनी
- पन्ना नगर
- न्यू मिनाल
- मोगली पार्क
- मिनाल डी, ई-एफ सेक्टर
- साउथ एवेन्यू
- ग्रीन सिटी एवं आसपास के क्षेत्र
सुबह 10 से शाम 4 बजे तक इन इलाकों में नहीं रहेगी बिजली
- सीहोर नाका
- पाठक रोड
- नगर निगम कॉम्पलेक्स
- स्टेशन रोड
- सेवा सदन
- टी. वार्ड
- संतजी कुटिया
- ओम नगर
- सेवन नगर
- हलालपुर बस स्टैंड
- बैरागढ़ रोड
- बिसनखेड़ी
- बैरागढ़ मंडी और आसपास
सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक इन जगहों पर कटौती
- दानिश हिल्स-4
- दानिश हिल्स टाउनशिप और आसपास के क्षेत्र
बिजली कंपनी ने की अपील
बिजली विभाग ने कहा है कि मेंटेनेंस का कार्य समय पर पूरा कर लिया जाएगा। लोगों को असुविधा न हो, इसके लिए टीम पहले से तैयारी में जुटी है। विभाग ने उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील भी की है।