
मध्यप्रदेश के नीमच जिले में सोमवार देर रात दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। बघाना थाना अंतर्गत झांझरवाड़ा गांव के पास कार अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। जबकि दो अन्य घायल बताए जा रहे हैं। फिलहाल घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे की सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई।
कैसे हुआ हादसा ?
जानकारी के मुताबिक, बघाना थाना क्षेत्र के ग्राम झांझरवाड़ा के पास हरिपुरा मोड़ पर कार बेकाबू होकर पलट गई। कार में सवार आयुष पिता विमल गर्ग और अक्षय पिता कमल गर्ग निवासी सिद्धिविनायक कॉलोनी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि सौरभ पिता ओमप्रकाश गोयल निवासी कृष्ण नगर को गंभीर अवस्था में इलाज के लिए उदयपुर रेफर किया गया है। वहीं, गाड़ी में मौजूद आकाश पिता जितेंद्र सोनी निवासी विकास नगर को हल्की चोटें आई हैं।
मंडी व्यापारी के दो बेटों की मौत
हादसे में मृत दोनों युवक बड़े मंडी व्यापारी कमल गर्ग और विमल गर्ग के बेटे थे। फिलहाल बघाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पोस्टमार्टम के बाद मृतकों के शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं।
ये भी पढ़ें- Corona Virus : MP में बढ़ रहा कोरोना का खतरा, इन 3 जिलों में सबसे ज्यादा मामले; संक्रमण दर बढ़ी