ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

भोपाल : नकली नोट छापने वाला डिलीवरी बॉय गिरफ्तार, घर में प्रिंटर से छाप रहा था 50-100 के नोट, 40 हजार के नोट खपाए

भोपाल। निशातपुरा पुलिस ने नकली नोट चलाने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जो दिखावे के लिए फूड डिलीवरी कंपनी स्विगी में डिलीवरी बॉय बनकर काम कर रहा था। आरोपी अपने घर में ही कम्प्यूटर और प्रिंटर से 50 और 100 रुपए के नकली नोट छापता था ताकि किसी को शक न हो। उसने अब तक बाजार में करीब 40 हजार रुपए के नकली नोट खपा दिए हैं।

चेकिंग के दौरान पकड़ा गया आरोपी

पुलिस ने शुक्रवार रात हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में चेकिंग के दौरान एक एक्टिवा सवार युवक को रोका। वह पुलिस को देखकर भागने लगा, जिससे संदेह हुआ और घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया गया। युवक की तलाशी लेने पर उसके पास से कुछ नकली नोट बरामद हुए। पूछताछ में उसकी पहचान जाकिर खान, निवासी कोहेफिजा के रूप में हुई।

घर में छाप रहा था नकली नोट

थाने में पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि नकली नोट उसके घर पर भी हैं और वह घर में ही नोट प्रिंट करता है। शनिवार तड़के पुलिस आरोपी को लेकर उसके घर गई, जहां से 100 रुपए के 72 नकली नोट और 50 रुपए के 59 नकली नोट बरामद किए गए। साथ ही, एक कम्प्यूटर और प्रिंटर भी जब्त किया गया।

6 महीने से चला रहा था फर्जी नोटों का धंधा

सब इंस्पेक्टर अहिरवार के अनुसार, जाकिर पिछले 6 महीने से नकली नोटों की छपाई कर रहा था। उसने पुलिस को बताया कि वह जानबूझकर केवल 50 और 100 रुपए के नोट ही छापता था, क्योंकि ये छोटे नोट हैं और आसानी से बाजार में चल जाते हैं। पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि कहीं आरोपी किसी गिरोह से तो नहीं जुड़ा था या वह नकली नोटों की सप्लाई भी करता था। FIR दर्ज कर ली गई है और पुलिस आगे की जांच में जुटी है।

ये भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया में लेबर पार्टी ने बहुमत से मारी बाजी, एंथनी अल्बनीज दोबारा बनेंगे प्रधानमंत्री

संबंधित खबरें...

Back to top button