ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

भोपाल : सीएम डॉ. मोहन यादव की सुरक्षा की कमान महिलाओं के हाथ, अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर खास पहल

भोपाल। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक ऐतिहासिक पहल देखने को मिली। यहां मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की सुरक्षा व्यवस्था से लेकर उनके काफिले की कमान पूरी तरह महिला अधिकारियों ने संभाली। यही नहीं, मुख्यमंत्री के पीआर और प्रेस से जुड़े कार्य भी महिला अधिकारियों के जिम्मे रहे।

मुख्यमंत्री की सुरक्षा की जिम्मेदारी उप पुलिस अधीक्षक (DSP) बिट्टू शर्मा के पास रही, जबकि उनके वाहन को इंस्पेक्टर इरशाद अली चला रही थीं। कारकेड की गाड़ियों को सपना और अन्य महिला चालकों ने संभाला। वहीं, मुख्यमंत्री कार्यालय में ओएसडी (Officer on Special Duty) का दायित्व अंडर सेक्रेटरी श्रीलेखा क्षोत्रीय निभा रही हैं। प्रेस अधिकारियों के रूप में बिंदु सुनील और सोनिया परिहार तैनात थीं।

रेलवे की अनूठी पहल, महिला लोको पायलट्स ने संभाली ट्रेन की कमान

महिला सशक्तिकरण की दिशा में भारतीय रेलवे ने भी खास कदम उठाया। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस का संचालन पूरी तरह महिला कर्मचारियों ने किया। भोपाल के प्लेटफॉर्म नंबर 5 से रवाना हुई इस ट्रेन की कमान महिला लोको पायलटों के हाथों में थी। इस ऐतिहासिक मौके पर महिला लोको पायलट नेहा श्रीवास्तव और नूतन ने ट्रेन चलाई। ट्रेन को हरी झंडी दिखाने का कार्य अपर रेल मंडल प्रबंधक रश्मि दिवाकर ने किया। इस मौके पर महिला लोको पायलट्स ने कहा कि आज महिलाएं हर क्षेत्र में सफलता की नई ऊंचाइयां छू रही हैं और जो भी ठान लें, उसे पूरा कर सकती हैं।

ये भी पढ़ें- विक्की कौशल की ‘छावा’ देख गांववालों ने टॉर्च की रोशनी में खोद डाला पूरा खेत, खजाना ढूंढने के लिए उमड़ी भीड़, VIDEO वायरल 

 

संबंधित खबरें...

Back to top button