ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

भोपाल : BCLL की बस में तोड़फोड़ करने वाले आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, मिसरोद पुलिस ने निकाला जुलूस, देखें Video

भोपाल। होशंगाबाद रोड पर बुधवार सुबह लो-फ्लोर बस के चालक के साथ मारपीट और बस में तोड़फोड़ करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए फीडर बस के चालक और कंडक्टर का पुलिस ने सरेराह जुलूस भी निकाला। दोनों आरोपियों ने बस की टाइमिंग को लेकर लो-फ्लोर बस के चालक और कंडक्टर के साथ मारपीट की थी। इस दौरान यात्रियों में चीख-पुकार मच गई थी।

क्या है मामला ?

जानकारी के अनुसार, गांधी नगर से मंडीदीप के बीच चलने वाली लो-फ्लोर बस के चालक सईद खान बुधवार को सवारियां लेकर मंडीदीप पहुंचे थे। करीब 11 बजे वापस लौटते समय एक कार में सवार कुछ लोगों ने होशंगाबाद रोड स्थित पुष्पांजिल होटल के सामने उनकी बस को ओवरटेक कर रोक लिया। ड्राइवर और कंडक्टर जब तक कुछ समझ पाते, उसके पहले ही कार सवारों ने ड्राइवर के साथ मारपीट करते हुए बस में तोड़फोड़ करना शुरू कर दिया।

इस दौरान बस में सवार महिलाओं और बच्चों में चीख-पुकार मच गई। दरअसल लो-फ्लोर बस की टाइमिंग के दौरान ही फीडर बस भी चलती है, जिससे उसे सवारियां नहीं मिलती। इसको लेकर फीडर बस वालों की लो-फ्लोर बस के ड्राइवरों से रंजिश रहती है। बाद में लो-फ्लोर बस के ड्राइवर ने मिसरोद थाने पहुंचकर फीडर बस के चालक और कंडक्टर के खिलाफ केस दर्ज कराया था। घटना की गंभीरता को देखते हुए अधिकारियों ने आरोपियों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए थे।

पुलिस ने आरोपियों का जुलूस निकाला

शुक्रवार को पुलिस की टीम ने आरोपी दीपक उर्फ देवेश कुमार विश्वकर्मा पुत्र हरीदास विश्वकर्मा (35 वर्ष) और उसके भाई नीलेश विश्वकर्मा (27 वर्ष) दोनों निवासी वार्ड क्रमांक 4, विमान चौक मण्डीदीप जिला रायसेन को गिरफ्तार कर लिया है। बाद में दोनों का सरेराह जुलूस निकाला गया। इस मामले में कुछ अन्य आरोपियों की भी तलाश की जा रही है।

ये भी पढ़ें- थाना पहुंचे मंत्री कमल पटेल : पुलिसकर्मियों को जमकर लगाई फटकार, कहा- तुम नौकरी करने लायक नहीं; देखें VIDEO

संबंधित खबरें...

Back to top button