
चैंपियंस ट्रॉफी के पहले तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अपनी पीठ का इलाज कराने न्यूजीलैंड जा सकते हैं। BCCI की मेडिकल टीम न्यूजीलैंड के डॉक्टर रोवन शौटेन के संपर्क में है। उन्होंने 2023 में जसप्रीत बुमराह की पीठ की सर्जरी की थी। रिपोर्ट्स के अनुसार मेडिकल टीम बुमराह की रिपोर्ट डॉक्टर शौटेन के साथ शेयर करेगी, और उनके सुझाव के आधार पर ही यह तय किया जाएगा कि बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी में खेल पाएंगे या नहीं। अगर आवश्यकता हुई, तो बुमराह को न्यूजीलैंड भेजा जा सकता है। फिलहाल BCCI ने बुमराह की फिटनेस को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।
चैंपियंस ट्रॉफी टीम में शामिल है जसप्रीत बुमराह
अगले महीने 19 फरवरी से पाकिस्तान और UAE में चैंपियंस ट्रॉफी शुरू होने वाली है। इस टूर्नामेंट में जसप्रीत बुमराह को 15 सदस्यीय भारतीय टीम में शामिल किया गया है। इसके अलावा, उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की घरेलू सीरीज के आखिरी मुकाबले के लिए भी टीम में जगह दी गई है।
हर्षित-सिराज हो सकते है बैकअप
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए 11 फरवरी तक टीम में बदलाव किए जा सकते है। ऐसे में अगर बुमराह टूर्नामेंट तक फिट नहीं होते हैं, तो सिलेक्शन कमेटी उनके बैकअप के तौर पर हर्षित और मोहम्मद सिराज के नामों पर विचार कर सकती है। हर्षित ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के जरिए टेस्ट में डेब्यू किया था और 2 टेस्ट मैचों में 4 विकेट लिए थे।
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चोटिल हुए थे बुमराह
बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पांचवें टेस्ट मैच के दौरान पीठ में चोटिल हो गए थे। इसके कारण उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में भी नहीं चुना गया। हालांकि, उन्हें 12 फरवरी को होने वाले तीन वनडे मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले के लिए टीम में शामिल किया गया है।
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम इस प्रकार है-
कप्तान- रोहित शर्मा
वाईस कप्तान- शुभमन गिल
बल्लेबाज- रोहित शर्मा, शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर
ऑलराउंडर- हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर
गेंदबाज- कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी