भोपालमध्य प्रदेश

अतिवृष्टि और ओलावृष्टि से फसलें तबाह: कमलनाथ ने की किसानों को मुआवजा देने की मांग

भोपाल। मप्र में दो दिन से हो रही मावठ की बारिश के कारण फसलों को नुकसान हुआ है। प्रदेश के अधिकांश जिलों में अतिवृष्टि और ओलावृष्टि से फसलें तबाह हो गई है। इसको लेकर कमलनाथ ने किसानों को बारिश से हुए नुकसान पर जल्द मुआवजा देने की मांग की है।

ये भी पढ़ें: MP में बिना मास्क नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल, गृह मंत्री बोले- ओलावृष्टि से फसल को नुकसान, किसान घबराएं नहीं उनके साथ है सरकार

ये भी पढ़ें: MP में बदला मौसम का मिजाज: भोपाल समेत कई जिलों में जोरदार बारिश, 10 जनवरी के बाद बढ़ सकती है ठंड

सरकार से की मुआवजे की मांग

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष व नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ ने किसानों के नुकसान पर चिंता जताई है। उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि प्रदेश के कई हिस्सों में बेमौसम बारिश, ओलावृष्टि से फसलें खराब हो गई हैं। उन्होंने सरकार से मांग की है कि जल्द से जल्द सर्वे कराकर किसानों को मुआवजा प्रदान किया जाए। किसान पहले से ही खाद, बिजली, बीज संकट से जूझ रहा है और ऐसे में ओलावृष्टि ने उन्हें संकट में डाल दिया है।

ये भी पढ़ें: गोहद में ट्रक और बस की भिड़ंत, ट्रक ड्राइवर की मौत; 2 गंभीर घायल

सीएम स्वयं कर रहे मॉनीटरिंग

दरअसल, मप्र में बेमौसम बारिश हो रही है। भोपाल सहित ग्वालियर, बुंदेलखंड के कई जिलों में बारिश हुई है, जिससे किसानों को नुकसान हो रहा है। इसको लेकर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि अतिवृष्टि की जानकारी मिली है। सीएम शिवराज सिंह चौहान स्वयं इसकी मॉनीटरिंग कर रहे हैं और राजस्व अधिकारियों को नुकसान के आकलन के निर्देश दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें: MP में कोरोना संक्रमण की स्थिति विस्फोटक : 24 घंटे में 1320 नए केस, इंदौर और भोपाल में बिगड़े हालात

संबंधित खबरें...

Back to top button