इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

थाना पहुंचे मंत्री कमल पटेल : पुलिसकर्मियों को जमकर लगाई फटकार, कहा- तुम नौकरी करने लायक नहीं; देखें VIDEO

देवास। मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल एक वीडियो सामने आया है। जिसमें वे वे थाने पहुंचकर पुलिसवालों को जमकर फटकार लगा रहे हैं। इतना ही नहीं उन्होंने गुस्से में पूरे थाने को बर्खास्त करने की बात कह दी। मंत्री ने कहा कि तुम लोग नौकरी के लायक नहीं हो। जेल भेजना चाहिए। FIR होंगी तुम्हारी, पूरा थाना दोषी हैं। ये मामला गुरुवार देर रात अचानक देवास के सतवास थाने का है।

इस वजह से भड़के मंत्री पटेल

गौरतलब है कि पिछले 3-4 दिन से एक खराब डंपर देवास-इंदौर रोड के डाबरी फाटे पर खड़ा था। इस डंपर से टकराकर करीब 6 लोग घायल हो गए थे। वहीं गुरुवार रात भी डाबरी निवासी एक व्यक्ति डंपर से टकराकर घायल हो गया। पुलिस और प्रशासन इस लापरवाही की शिकायत क्षेत्र के ग्रामीणों ने मंत्री से की थी।

मंत्री ने पूछा- अभी तक डंपर को क्यों नहीं हटाया

दरअसल, बीती रात कृषि मंत्री कमल पटेल इंदौर से हरदा जा रहे थे। तभी रास्ते में ग्रामीणों ने उनकी कार को घेर लिया और अपनी समस्या बताई। उन्होंने बताया की डंपर की वजह से रोज रात को दुर्घटनाएं हो रही हैं। ग्रामीणों से चर्चा करने के बाद मंत्री पटेल ने सतवास थाना पहुंच गए। जहां उन्होंने वहां मौजूद टीआई अमित सिंह जादौन समेत पुलिसकर्मियों को जमकर फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि वहां से अभी तक डंपर को क्यों नहीं हटाया गया और नहीं हटाने पर उस पर रेडियम क्यो नहीं लगाएं, जिससे दुर्घटना न हो। तुम नौकरी लायक नहीं हो। जेल होना चाहिए। तुमको शर्म नहीं आती।

तुम लोग नौकरी के लायक नहीं हो : मंत्री पटेल

मंत्री ने आगे कहा कि तुम्हारी पुलिस करती क्या है? तुम करते क्या हो? तुम्हें तन्खा मिलती है। टीआई ने कहा- मैं ट्रेनिंग पर गया था। इस पर मंत्री पटेल ने कहा कि तुम ट्रेनिंग पर थे तो तुम्हारा थाना क्या कर रहा था। अभी मेरे सामने 5 लोग घायल हो गए। पूरा थाना सस्पेंड होगा। इनका नाम लिखो पूरा थाना सस्पेंड करूंगा। तुम लोग नौकरी के लायक नहीं, बर्खास्त करूंगा। तुम नौकरी लायक नहीं हो, जेल होना चाहिए। तुम पर FIR होगी। तुमने सरकार की छवि खराब करके रखी है। इसके बाद मंत्री पटेल ने पार्टी के कार्यकर्ताओं को भी डांटा। उन्होंने कहा कि तुम पार्टी के कार्यकर्ता हो ना, तुमको ध्यान रखना चाहिए।

मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button