Shivani Gupta
9 Dec 2025
Manisha Dhanwani
9 Dec 2025
Manisha Dhanwani
9 Dec 2025
Manisha Dhanwani
9 Dec 2025
पीपुल्स संवाददाता, भोपाल। भोज मुक्त विश्वविद्यालय के यूजी, पीजी, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स में जुलाई सत्र में 33,908 विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया है, लेकिन अंतिम तारीख में फीस जमा कर प्रवेश लेने वाले 5 हजार स्टूडेंट्स के प्रवेश विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) में अटक गए हैं। इस मामले में विश्विद्यालय के अधिकारियों का कहना है कि अंतिम समय में यूजीसी का सर्वर डाउन होने से यह समस्या उत्पन्न हुई है।
दरअसल, यूजीसी ने प्रवेश की अंतिम तारीख 15 अक्टूबर तय की थी। विद्यार्थी 12 बजे के बीच ऑनलाइन आवेदन कर रहे थे। उक्त विद्यार्थियों का डाटा यूजीसी की सर्वर पर पंच कर रहे थे। इसी दौरान यूजीसी का सर्वर डाउन हो गया। इस संबंध में यूनिवर्सिटी प्रशासन ने तत्काल UGC को पत्र भेजकर विद्यार्थियों के प्रवेश मान्य कर पंजीकृत करने के लिए कहा है। यूजीसी ने विवि से प्रवेश से संबंधित जानकारी तलब कर ली है। इसमें विद्यार्थियों द्वारा जमा की गई फीस, पोर्टल रिपोर्ट, आईटी विभाग की रिपोर्ट के साथ अन्य जानकारी शामिल हैं। यही स्थिति राज्य के अन्य विश्वविद्यालयों की बनी हुई है। महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय चित्रकूट और जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर भी ओपन डिस्टेंस से कोर्स में प्रवेश देते हैं। उक्त विवि के प्रवेश भी अंतिम तिथि में अंतिम घड़ी में होने के कारण अटके हुए हैं। वे भी यूजीसी से प्रवेश को मान्य करने की गुहार लगा रहे हैं। उन्होंने भी प्रवेश से संबंधित दस्तावेज यूजीसी भेज दिए हैं।
यूजीसी उक्त 5 हजार विद्यार्थियों के प्रवेश को मान्य कर लेता है, तो प्रवेश का ग्राफ बढ़कर 39 हजार तक पहुंच जाएगा। वर्तमान में 20,094 प्रवेश यूजी और 13,709 प्रवेश पीजी में हुए हैं। इसके अलावा डिप्लोमा में 199 विद्यार्थियों ने ने प्रवेश लिए हैं। गत वर्ष की अपेक्षा वर्तमान सत्र 2025-26 में करीब 6 हजार विद्यार्थियों के ज्यादा प्रवेश हुए हैं। गत वर्ष भोज विवि को करीब 26,760 प्रवेश मिले थे।
भोज विवि जनवरी सत्र में एनसीटीई कोर्स में प्रवेश नहीं देगा, क्योंकि उक्त कोर्स में प्रवेश परीक्षा के आधार पर प्रवेश दिए जाते हैं। विवि यह परीक्षा सिर्फ जुलाई सत्र में प्रवेश के लिए कराता है। विवि को अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) से 32 कोर्स की स्वीकृति मिली थी। इनमें 23 कोर्स मुक्त एवं दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से तथा 9 कोर्स ऑनलाइन मोड से संचालित किए जा रहे हैं। इनमें अधिकतर प्रबंधन तथा कम्प्यूटर विज्ञान से संबंधित कोर्स शामिल हैं। संचालित होने वाले कोर्स में एमबीए तथा एमसीए के अलावा डाटा साइंस, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, साइबर सिक्योरिटी, लॉजिस्टिक्स और सप्लाई चैन प्रबंधन, ट्रैवल और टूरिज्म मैनेजमेंट शामिल है।
भोज विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ. सुशील मंडेरिया ने विवि में अंतिम तारीख में प्रवेश लेने वाले 4900 स्टूडेंट्स के प्रवेश को मान्य करने के लिए कुछ जानकारी मांगी गई थी, जिन्हें यूजीसी को भेज दिया गया है।