राष्ट्रीय

J&K में टारगेट किलिंग पर राहुल ने उठाया सवाल, कहा- सब कुछ ठीक है तो अमित शाह यात्रा क्यों नहीं करते

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) के समापन से एक दिन पहले कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने यहां की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा- जम्मू-कश्मीर में टारगेट किलिंग और धमाके हो रहे हैं। अगर सुरक्षा व्यवस्था इतनी ही अच्छी है तो BJP लाल चौक से जम्मू तक यात्रा क्यों नहीं करती। उन्होंने कहा- गृह मंत्री अमित शाह जम्मू से कश्मीर तक यात्रा क्यों नहीं करते?

राहुल ने कहा- मुझे नहीं लगता यहां की सुरक्षा व्यवस्था ठीक है। मैं जम्मू कश्मीर में जो कुछ देख रहा हूं, उससे खुश नहीं हूं। मैं यहां खुले दिल और खुली बांहों के साथ मदद करने के लिए आया हूं, जिस तरह से मैं कर सकता हूं। पत्रकारों से बातचीत करते हुए राहुल ने कहा- विपक्षी दलों में मतभेद हो सकते हैं, लेकिन हम आरएसएस-भाजपा (RSS-BJP) के खिलाफ एकजुट रहेंगे। उन्हाेंने कहा कि जम्मू कश्मीर को राज्य का दर्जा और लोकतांत्रिक प्रक्रिया की बहाली मौलिक और बहुत महत्वपूर्ण है।

चीन 2,000 वर्ग किमी तक अंदर घुसा

राहुल ने कहा कि सरकार को लग रहा है कि चीन ने हमारी जमीन पर कब्जा नहीं किया है, लेकिन लद्दाख के एक डेलिगेशन ने मुझसे मुलाकात में बताया कि चीन भारतीय सीमा के अंदर 2,000 वर्ग किमी तक आ चुका है। उन्होंने कहा कि भारत के बहुत सारे पेट्रोलिंग पॉइंट्स अब चीन के हाथों में हैं। उन्होंने कहा कि सरकार पूरी तरह से इनकार कर रही है कि चीन ने हमारी जमीन ले ली है, यह खतरनाक है। यह चीन को और अधिक आक्रामक होने के लिए आत्मविश्वास देगा। उन्होंने कहा कि हमें चीन से सख्ती से निपटना होगा और उसे बताना होगा कि वे हमारी जमीन पर बैठे हैं, इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

यात्रा जिंदगी का सबसे गहरा अनुभव

भारत जोड़ो यात्रा में लाखों लोगों से मिला। यात्रा का लक्ष्य भारत को एक करने का था। हिंसा और नफरत के खिलाफ हमने यात्रा की। सच बताऊं तो किसी को उम्मीद नहीं थी कि इतना प्यार भरा रिस्पॉन्स मिलेगा। भारत की जनता का स्ट्रेंथ डायरेक्ट देखने को मिले। महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे हमने उठाए। जो अलग-अलग सेक्शंस पर दबाव पड़ रहा है, चाहे वह किसन-मजदूर, बेरोजगार और छोटे व्यापारी हों, उनकी आवाज हमें सुनने को मिली।

यह कांग्रेस नहीं, भारत की यात्रा

राहुल ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा कांग्रेस पार्टी की यात्रा नहीं थी। इसमें आम लोग चले। यह पूरे भारत की यात्रा थी। हमने देखा कि भाजपा ने नफरत, अहंकार का विजन दिया। हमारा विजन नफरत की दुकान में मोहब्बत का विजन, भाईचारे का विजन है। अब हिंदुस्तान के सामने दो रास्ते हैं। ये सिर्फ दो रास्ते नहीं, जीने के तरीके हैं। एक दूसरे लोगों को दबाने का विजन है और दूसरा सबको जोड़ने का विजन है। राजनीति में इसका क्या इफेक्ट क्या होगा, मैं नहीं बता सकता। लेकिन ये यात्रा अभी खत्म नहीं होगी। ये पहला कदम है।

370 पर विजन के सवाल का जवाब नहीं दिया

कांग्रेस का 370 पर क्लियर विजन क्या है? इस सवाल के जवाब में राहुल ने कहा- हमारी वर्किंग कमेटी में साफ तौर पर हमारी पोजीशन दी गई है। राहुल ने इसका जवाब नहीं दिया, लेकिन मीडिया को यह डॉक्यूमेंट देने को कहा। उन्होंने कहा- पॉलिटिकल क्लास और जनता में थोड़ी दूरी हो गई है। पूरा कम्युनिकेशन मीडिया के जरिये होता है। मेरी सोच थी कि ये जो दूरी है इसे कम किया जाए। यह सिर्फ फिजिकल दूरी नहीं है। इसे कम करने का तरीका लोगों के साथ चलने, गले लगने का है। दूसरी दूरी भी है। एक और बात है… जो पहले अनबायस्ड कम्युनिकेशन होता था, अब वह नहीं हो रहा। जो हमें फोकस देना चाहिए, वह मीडिया हमें नहीं देती है। जो हम बोलना चाहते हैं, वह मिस कर जाती है।

 

संबंधित खबरें...

Back to top button