क्रिकेटखेल

भज्जी ने BCCI पर लगाए आरोप: कहा- बोर्ड में नहीं थी पहचान इसलिए नहीं मिली कप्तानी

हरभजन सिंह ने पिछले साल दिसंबर में सभी तरह के क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। भज्जी पिछले काफी सालों से टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे। अब संन्यास लेने के एक महीने बाद हरभजन सिंह ने एक बयान देते हुए बीसीसीआई के ऊपर गंभीर आरोप लगाए हैं।

ये भी पढ़ें: Australian Open 2022: राफेल नडाल ने 21वां ग्रैंड स्लैम जीतकर रचा इतिहास, फाइनल में मेदवेदेव को हराया

BCCI पर लगाए गंभीर आरोप

हरभजन सिंह ने एक इंटरव्यू में BCCI के ऊपर गंभीर आरोप लगाते हुए एक बड़ा बयान दिया है। भज्जी से भारतीय टीम का कप्तान न बनाए जाने को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा, ‘हां, कोई कभी मेरी कप्तानी के बारे में सवाल नहीं करता। मैं BCCI में किसी ऐसे इंसान को नहीं जानता था, जो कप्तानी को लेकर मेरा नाम आगे रख सके या मेरी बात बढ़ा सके। यदि आप बोर्ड में किसी पावरफुल सदस्य के फेवरेट नहीं है, तो आपको ऐसा सम्मान नहीं मिल सकता, लेकिन हमें अब इस बारे में बात नहीं करनी चाहिए। मुझे कप्तानी नहीं मिलने का कोई अफसोस नहीं है। मै बतौर खिलाड़ी देश की सेवा करके खुश हूं।’

हरभजन ने दिसंबर में एक वीडियों पोस्ट किया और बोले- 23 साल का खूबसूरत सफर… अब अलविदा|

ये भी पढ़ें: अफ्रीकी टीम से बुरी तरह हारी भारतीय टीम, कप्तान केएल राहुल का दावा- हार बनाती है अधिक मजबूत

IPL में मुंबई इंडियंस के कप्तान रहे भज्जी

भज्जी को भले ही टीम इंडिया की कप्तानी करने का मौका नहीं मिला। वह IPL फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस के कप्तान रहे। साल 2011 मुंबई ने उन्हीं की कप्तानी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को हराकर चैंपियंस लीग टी-20 टूर्नामेंट पर कब्जा जमाया था। हरभजन ने टीम इंडिया के लिए बतौर खिलाड़ी कई मैच शानदार प्रदर्शन किए हैं। टेस्ट क्रिकेट में भज्जी भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में चौथे स्थान पर हैं। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में कुल 413 विकेट हासिल किए हैं।

ये भी पढ़ें: ICC Awards 2021: भारत की स्मृति मंधाना बनीं साल की बेस्ट महिला क्रिकेटर, पाक खिलाड़ियों का रहा दबदबा

संबंधित खबरें...

Back to top button