राष्ट्रीय

जम्मू कश्मीर: अनंतनाग में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, दो आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। इसमें सुरक्षाबलों ने दो आंतकियों को मार गिराया है। जम्मू-कश्मीर पुलिस के मुताबिक, आतंकियों की मौजूदगी की विशेष सूचना मिलने के बाद इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन चलाया गया। पुलिस और सुरक्षाबलों का जॉइंट ऑपरेशन अभी भी जारी है।

सर्च ऑपरेशन के दौरान हुई मुठभेड़

बताया जा रहा है कि, सोमवार की सुबह सुरक्षाबलों की टुकड़ी गश्त के लिए निकली हुई थी। इसी बीच दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के कोकड़नाग के तंगपावा में कुछ आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली। जिसके आधार पर इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। इस दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया।

मारे गए दोनों आतंकवादी लश्कर-ए-तैयबा से संबंधित बताए जा रहे हैं। फिलहाल पुलिस ने दोनों की पहचान जाहिर नहीं की है।

शोपियां मुठभेड़ में ढेर हुए थे चार आतंकी

शोपियां जिले के द्रास में भी हाल ही में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई थी। इसमें मारे गए तीनों आतंकी जैश-ए-मोममद से जुड़े बताए गए थे। इनमें से दो आतंकवादियों की पहचान हानान बिन याकूब और जमशेद के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, वे हाल ही में पुलवामा में पुलिस अधिकारी जावेद डार और पश्चिम बंगाल के एक मजदूर की हत्या में शामिल थे। वहीं मूलु में भी मुठभेड़ हुई थी, जिसमें सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को ढेर कर दिया था।

अन्य राष्ट्रीय खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button