स्पोर्ट्स डेस्क।भारत और जिम्बाब्वे के बीच टी20 सीरीज का पहला मुकबला रविवार को हरारे में खेला गया। इस मैच में जिम्बाब्वे ने 13 रनों से जीत हासिल की। जिम्बाब्वे ने भारत के सामने 116 रन का टारगेट दिया। भारतीय टीम 19.5 ओवर में 10 विकेट पर 102 रन ही बना सकी।
इस मुकाबले के जरिए भारतीय टीम टी20 क्रिकेट में नई शुरुआत करने जा रही है। बता दें कि रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा के टी20 इंटरनेशनल से रिटायरमेंट लेने के बाद भारतीय टीम का ये पहला मुकाबला है। इस मैच में शुभमन गिल भारतीय टीम के कप्तान हैं। वहीं सिकंदर रजा के कंधों पर जिम्बाब्वे टीम की बागडोर है।
जिम्बाब्वे ने भारत को 13 रनों से हराया
जिम्बाब्वे ने भारत को पांच मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में 13 रनों से हरा दिया। हरारे स्पोर्ट्स क्लब में भारतीय टीम 116 रन का टारगेट चेज नहीं कर सकी। इस मैच में शुभमन गिल और वाशिंगटन सुंदर के अलावा भारत का कोई बल्लेबाज नहीं चला। पावरप्ले में टीम इंडिया की शुरुआत खराब रही है। ओपनर अभिषेक शर्मा डेब्यू मैच में बिना खाता खोले आउट हो गए। ऋतुराज गायकवाड 7 रन, रियान पराग 2 रन और रिंकू सिंह बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। वहीं 10वें ओवर में भारतीय टीम ने 5वां विकेट गंवाया। विकेटकीपर ध्रुव जुरेल 6 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद 11वां ओवर डालने आए सिकंदर रजा ने भारतीय कप्तान शुभमन गिल को बोल्ड कर दिया है। गिल 31 रन बनाकर आउट हुए। रवि बिश्नोई 9 रन बनाकर आउट हुए। आवेश खान 16 रन बनाकर आउट हुए। मुकेश कुमार भी बिना खाता खोले लौट आए।
जिम्बाब्वे ने बनाए 115 रन
बल्लेबाजी करने उतरी जिम्बाब्वे की शुरुआत अच्छी नहीं रही और दूसरे ही ओवर में मुकेश कुमार ने इनोसेंट काइया (शून्य) को बोल्ड कर भारत को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद वेस्ले मधेवीरे और ब्रायन बेनेट ने दूसरे विकेट के लिए 34 रन जोड़े। छठें ओवर में रवि बिश्नोई ने ब्रायन बेनेट (22)को बोल्ड कर जिम्बाब्वे को दूसरा झटका दिया। बिश्नोई ने 8वें ओवर में वेस्ले मधेवीरे (21) को भी बोल्ड कर पवेलियन भेज दिया। कप्तान सिंकदर रजा ने (17) डिओन मेयर्स (23) रन बनाकर आउट हुए। क्लाइव मडांडे ने 25 गेंदों में नाबाद (29) रनों की पारी खेली। जबकि, जिम्बाब्वे के 5 बल्लेबाज अपना खाता भी नहीं खोल सके। जिम्बाब्वे ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 155 रन बनाए।
भारत की ओर से रवि बिश्नोई ने 4 विकेट चटकाए। वाशिंगटन सुंदर ने 2, मुकेश कुमार और आवेश खान को 1-1 विकेट झटके।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11 इस प्रकार
भारत: शुभमन गिल (कप्तान), अभिषेक शर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, रियान पराग, रिंकू सिंह, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, मुकेश कुमार, खलील अहमद।
जिम्बाब्वे: तदिवनाशे मारुमनी, इनोसेंट काया, ब्रायन बेनेट, सिकंदर रजा (कप्तान), डियोन मेयर्स, जॉनाथन कैंपबेल, क्लाइव मदनडे (विकेट कीपर), वेस्ली मधेवेरे, ल्यूक जोंगवे, ब्लेसिंग मुजाराबानी, तेंदई चतारा।
भारत vs जिम्बाब्वे सीरीज
6 जुलाई- पहला टी20, हरारे
7 जुलाई- दूसरा टी20, हरारे
10 जुलाई- तीसरा टी20, हरारे
13 जुलाई- चौथा टी20, हरारे
14 जुलाई- पांचवां टी20, हरारे
ये भी पढ़ें- IND vs ZIM : भारतीय टीम 5 मैचों की T20I सीरीज के लिए पहुंची जिम्बाब्वे, गिल की अगुआई में होगा मुकाबला
2 Comments