क्रिकेटखेलताजा खबर

राहुल द्रविड़ ही रहेंगे टीम इंडिया के कोच, BCCI ने किया ऐलान, सपोर्ट स्टाफ का कॉन्ट्रैक्ट भी बढ़ाया; टी-20 वर्ल्ड कप तक रहने की संभावना

स्पोर्ट्स डेस्क। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बुधवार को भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ सहित सभी कोचिंग स्टाफ का कार्यकाल बढ़ा दिया है। BCCI ने इसका ऐलान किया है। वर्ल्ड कप 2023 तक टीम इंडिया को कोचिंग दे रहे राहुल द्रविड़ ही आगे भी हेड कोच रहेंगे। हालांकि, कॉन्ट्रैक्ट की अवधि कितनी होगी, इस बारे में BCCI ने कुछ भी स्पष्ट नहीं किया है। भारतीय कोचिंग स्टाफ में बैटिंग कोच विक्रम राठौड़, फील्डिंग कोच टी दिलीप और बॉलिंग कोच पारस म्हाम्ब्रे शामिल हैं।

टी-20 वर्ल्ड कप तक टीम से जुड़े रहेंगे द्रविड़

वर्ल्ड कप फाइनल के साथ ही द्रविड़ का दो साल का कार्यकाल खत्म हो गया था। इसके बाद बोर्ड और द्रविड़ की बातचीत हुई। जिसमें सबकी सहमति पर यह तय हुआ कि द्रविड़ टीम से जुड़े रहेंगे। इस अनुबंध को कितनी अवधि के लिए बढ़ाया गया यह स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन माना जा रहा है कि यह कम से कम जून 2024 टी-20 वर्ल्ड कप तक चलेगा।

बीसीसीआई ने कहा, ‘‘बोर्ड भारतीय टीम को ढालने में राहुल द्रविड़ की भूमिका को पहचानता है और उनकी असाधारण प्रतिभा की सरहाना करता है। बोर्ड वीवीएस लक्ष्मण के भी एनसीए के हेड कोच और टीम इंडिया के स्टैंड इन हेड कोच के रोल की सहराना करता है। अपनी महान ऑनफील्ड साझेदारी के जैसे ही राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण ने भारतीय क्रिकेट को आगे ले जाने का काम किया है।

दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड दौरे पर जाएगी टीम

प्राप्त मिली जानकारी के अनुसार, बीसीसीआई मौजूदा टीम ढांचे में निरंतरता चाहती है जो कि नये कोचिंग स्टाफ के आने से प्रभावित हो सकता है। इस कोचिंग स्टाफ में बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़, गेंदबाज़ी कोच पारस महाम्ब्रे और क्षेत्ररक्षण कोच टी दिलीप शामिल है। दूसरे कार्यकाल में द्रविड़ और उनका कोचिंग स्टाफ सबसे पहले दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जाएगा, जहां उन्हें तीन टी-20, तीन एक दिवसीय और दो टेस्ट मैच खेलने है। इसके बाद उन्हें इंग्लैंड के साथ पांच मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज खेलनी है और फिर टी-20 वर्ल्ड कप शुरू हो जाएगा।

ये भी पढ़ें- IPL 2024 : गुजरात टाइटंस ने किया नए कप्तान का ऐलान, शुभमन गिल को मिली कमान; हार्दिक पंड्या MI में शामिल;

संबंधित खबरें...

Back to top button