राष्ट्रीय

बिहार : कांवड़ियों से भरी बस ने ट्रक में मारी टक्कर, 40 से ज्यादा घायल; 7 की हालत गंभीर

बिहार के गोपालगंज में गुरुवार सुबह दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। कांवड़ियों से भरी बस ने ट्रक में जोरदार टक्‍कर मार दी। इस हादसे में 40 से ज्यादा कांवड़िया घायल बताए जा रहे हैं। वहीं, 7 की हालत गंभीर बनी हुई है। हालांकि, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया।

कैसे हुआ हादसा ?

जानकारी के मुताबिक, कुचायकोट थाना क्षेत्र के एनएच 27 पर बलथरी गांव के पास हादसा हुआ है। उत्तर प्रदेश और नेपाल के श्रद्धालुओं को लेकर बाबा धाम जा रही एक बस ट्रक से टकरा गई। बस में सवार सभी कांवड़िया नेपाल के सोनौली बॉर्डर के रहने वाले हैं। बताया जा रहा है कि बस चालक को झपकी आ गई थी, जिस वजह से वाहन पर उसका नियंत्रण नहीं रहा और हादसा हो गया। बस में कुल 56 कांवड़िया सवार थे।

ये भी पढ़ें- Agneepath Scheme Bihar Protest : बिहार के बाद हरियाणा में बवाल, रोहतक में छात्र ने दी जान; कई राज्यों में पुलिस ने भांजी लाठी

बस के परखच्चे उड़े

घटना के बाद बस के आगे के हिस्से के परखच्चे उड़ गए। हादसा इतना भीषण था कि इसकी आवाज बहुत दूर तक सुनाई दी। हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और जैसे तैसे कांवड़ियों को बस से बाहर निकाला।

ये भी पढ़ें- बिहार : मोतिहारी में एक पैसेंजर ट्रेन में लगी भीषण आग, सभी यात्रियों को नीचे उतारा

राष्ट्रीय की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button