भोपालमध्य प्रदेश

MP में बारिश का कहर : इंदिरा सागर बांध के 12 गेट खोले, रेहटी में 10 इंच वर्षा दर्ज; भोपाल में कलियासोत के गेट भी खुले

मध्यप्रदेश में बारिश आफत बनकर बरस रही है। भारी बारिश के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। नर्मदा, शिप्रा और ताप्ती पहले से ही उफनाई हुई हैं। वहीं अब बेतवा नदी उफान पर है। रविवार सुबह खंडवा में इंदिरा सागर के भी 20 में से 12 गेट खोलना पड़ गए। वहीं भोपाल के कलियासोत और भदभदा डैम के भी गेट खोलकर पानी छोड़ा जा रहा है।

शिवपुरी के मोहिनी सागर और मड़ीखेड़ा बांध के गेट खोलने से सिंध नदी में भी पानी बढ़ गया है। साथ ही राजघाट बांध, भदभदा डैम, ओंकारेश्वर बांध और तवा डैम के साथ ही प्रदेश में कई जगह बांधों के गेट खोलने पड़े हैं।

इंदिरा सागर डैम के 12 गेट खुले

खंडवा जिले में नर्मदा इंदिरा सागर बांध के जलाशय का जलस्तर 257.60 मीटर पहुंचने से रविवार सुबह करीब 9:30 बजे बांध के 12 गेट खोल दिए गए हैं। आधा-आधा मीटर की ऊंचाई तक खोले गए गेट से नर्मदा में प्रति सेकंड 2004 क्यूमेक्स पानी छोड़ा जा रहा है। इससे बांध के डाउन स्ट्रीम में नर्मदा का जल स्तर बढ़ गया है। यहां से पानी ओंकारेश्वर बांध के जलाशय में पहुंचने से वहां से छोड़े जा रहे पानी की मात्रा भी बढ़ा दी गई है। ओंकारेश्वर बांध प्रबंधन के डीजीएम केएस पांडे ने बताया कि बर्षा के रूख को देखते हुए ऐतिहात बतौर गेट खोले गए हैं। डाउनस्ट्रीम के सभी जिला प्रशासन को इसकी सूचना दे दी गई है। लोगों और नाविकों को नर्मदा और बांध क्षेत्र से दूर रहने की ताकीद दी गई है।

कोलार डैम के 4 गेट खुले

सीहोर जिले में हो रही भारी बारिश के चलते रविवार कोलार डैम के 4 गेट खोले गए। कोलार डैम के चार गेटों को एक-एक फीट तक खोला गया है। साथ ही सभी नागरिकों से प्रभावित इलाकों तथा बांध क्षेत्र में नहीं जाने की अपील की है।

सीहोर के रेहटी में 10 इंच वर्षा दर्ज

सीहोर जिले में बारिश से जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया। रेहटी में घरों और दुकानों में पानी भर गया। पिछले 24 घंटे में सीहोर में सवा इंच, श्यामपुर, नसरुल्लागंज, बुदनी में चार-चार व जिले में सर्वाधिक 10 इंच से अधिक रेहटी में वर्षा दर्ज की गई, जो लगातार जारी है। निचले इलाकों में पानी भर गया। इससे जनजीवन प्रभावित हो रहा है। तहसील मुख्यालय का दो दर्जन से अधिक गांवों से संपर्क कट गया है।

रेहटी में जहां भब्बड़ नदी के उफान से शहर में जलभराव हो रहा है, तो दस से अधिक गांव का संपर्क टूट गया है, वहीं भोपाल व नर्मदापुरम मार्ग भी बंद हो गए है। जबकि नसरुल्लागंज में नदी-नालों के उफान पर होने से भोपाल-इंदौर मार्ग सहित कई गांव का संपर्क कटा हुआ है। नंदगांव में अंबर नदी की बाढ़ में एक ही परिवार के 12 लोग फंस गए। सभी लोगों को रेस्क्यू टीम ने सुरक्षित निकाल लिया है। छीपानेर में नर्मदा नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। पांडागांव में सीप नदी उफान पर है। पांचौर में भी ब्रिज के ऊपर पानी है।

भोपाल में कलियासोत डैम के गेट खुले।

भोपाल में कलियासोत के 9 गेट खुले

भोपाल में शनिवार को दो गेट खोले गए थे। बड़े तालाब का भी जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। जिसके चलते आज भी कुछ गेट खेले गए हैं। वहीं कलियासोत में भी वॉटर लेवल बढ़ रहा है। दोपहर 12 बजे कलियासोत के 13 में से 9 गेट खोले गए

चार युवक नदी में फंसे, ग्रामीणों ने बचाया

नर्मदापुरम के इटारसी के अंतर्गत आने वाले तवानगर में तवा डैम देखने पहुंचे चार युवक बीच नदी में फंस गए। तस्वीर खिंचावने के शौक में चारों युवक डैम के पास बीच नदी में चट्टान के पास जा पहुंचे। डैम के गेटों से छोड़े जा रहा पानी बढ़ने से युवक पानी के बीच फंस गए। युवक मदद के लिए आवाज लगाने लगे। डैम देखने पहुंचे कुछ ग्रामीण ने चारों युवक को बचा लिया। लकड़ियों के सहारे करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद सभी को बचाया।

ये भी पढ़ें:  MP Weather Update : भोपाल में भदभदा, ओंकारेश्वर और तवा डैम के गेट खुले; राजगढ़ में मकान ढहा… मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button