अंतर्राष्ट्रीयताजा खबर

VIDEO : अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के काफिले से टकराई कार, सुरक्षाकर्मियों ने ड्राइवर पर तानी बंदूक… हादसा या साजिश ?

इंटरनेशनल डेस्क। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन की सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया है। अपनी पत्नी जिल बाइडेन संग कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे जो बाइडेन के काफिले की एक कार दूसरे वाहन से टकरा गई। कार के टकराने की आवाज आते ही सीक्रेट सर्विस के एजेंट ने बाइडेन को चारों ओर सुरक्षित घेरा बनाकर उन्हें उनकी कार तक पहुंचाया और उन्हें विलमिंगटन शहर की इस घटना से दूर ले गए। जिससे उन्हें किसी भी तरह की हानि न पहुंच सके। देखें VIDEO…

पुलिस हिरासत में कार चालक

हादसे के बाद उनके सीक्रेट सर्विस के एजेंट्स ने कार चालक पर बंदूक तान दी और उसे हिरासत में ले लिया। सीक्रेट सर्विस ने घटना पर तुरंत कोई टिप्पणी नहीं की। गनीमत रही कि इस हादसे में राष्ट्रपति और उनकी पत्नी को किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ।

 

 

व्हाइट हाउस ने दी जानकारी

व्हाइट हाउस के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, घटना करीब रात 8 बजे की है। जब राष्ट्रपति जो बाइडेन विलमिंगटन में बाडेन-हैरिस 2024 मुख्यालय से निकले थे। इस दौरान वह अपने चुनाव कैंपेन टीम के साथ थे। बाइडेन द्वारा एक रिपोर्टर के सवाल का जवाब देने के कुछ समय बाद ही डेलावेयर लाइसेंस प्लेट वाली एक कार ने कैंपेन ऑफिस के एंट्री गेट के सामने खड़ी काफिले की रक्षा कर रही एक कार को टक्कर मार दी। देखें VIDEO…

हादसा या साजिश ?

बाइडेन से लगभग 40 मीटर (130 फीट) दूर पास के चौराहे पर काफिले की कार खड़ी थी। तभी अचानक काफिले की SUV से एक सेडान कार टकरा गई, जिससे जोरदार धमाके की आवाज आई। अमेरिका के राष्ट्रपति की सुरक्षा में हुई बड़ी चूक को दोनो नजरिए से देखा जा रहा है। ये एक हादसा भी हो सकता है या किसी की सोची समझी साजिश।

ये भी पढ़ें- Dawood Ibrahim : मुंबई हमले का मास्टरमाइंड दाऊद इब्राहिम कराची के अस्पताल में भर्ती, मीडिया रिपोर्ट्स में जहर देने की आशंका 

संबंधित खबरें...

Back to top button