ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

MP Assembly Winter Session : 16वीं विधानसभा सत्र के पहले दिन विधायकों को शपथ दिलाई, निर्विरोध विधानसभा अध्यक्ष चुने जाएंगे नरेंद्र सिंह तोमर, CM मोहन बोले- राष्ट्रीय नेतृत्व तय करेगा कौन बनेगा मंत्री

भोपाल। मध्य प्रदेश की नवगठित 16वीं विधानसभा का पहला सत्र सोमवार से शुरू हो गया है। जिसमें मुख्य रूप से नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाई गई। सबस पहले मुख्यमंत्री मोहन यादव ने विधानसभा के सदस्य की शपथ ली। प्रोटेम स्पीकर ने कांग्रेस विधायक दल के नेता उमंग सिंगार को नेता प्रतिपक्ष नियुक्त किया। उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा और उप मुख्यमंत्री राजेश शुक्ला ने विधानसभा के सदस्य के रूप में शपथ ली। इसके साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विधानसभा के सदस्य के रूप में शपथ ली।

सत्र के पहले दिन सकारात्मक संदेश दिया : मोहन यादव

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि हमने विधानसभा सत्र के पहले दिन सकारात्मक संदेश दिया है। पक्ष और विपक्ष ने मिलकर हमारे नवीन विधानसभा अध्यक्ष के नामांकन का फॉर्म जमा किया है। मैं दल के नेता होने के नाते से विपक्ष के सकारात्मक सहयोग का स्वागत करता हूं और उम्मीद करता हूं कि विपक्ष अपना सकारात्मक, रचनात्मक उनकी भूमिका वो निभाएं और हम अपनी भूमिका निभाते हुए प्रदेश के विकास के क्रम में और नई ऊंचाइयों पर मध्य प्रदेश को ले जाएं। मैं इस सरकार को डबल इंजन की सरकार के रूप में ले जाने का संकल्प कररता हूं।

सीएम मोहन यादव ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देश को आगे बढ़ाने की और जनता के हित की सारी योजनाओं में सार्थक भूमिका निभाएंगे। मोटा अन्न में आदिवासी वर्ग इसमे जुड़ा रहता है। इसमें हम लगातार आगे बढ़ रहे हैं। इसके साथ ही सारे देवलोकों को मिलाकर हम रोड मैप बना रहे हैं। प्रशासनिक और मंत्रिमंडल में जो भी मंत्री बनेंगे उनकी दक्षता के लिए ट्रेनिंग देने का प्रावधान किया जाएगा। मंत्रिमंडल को लेकर उन्होंने कहा हमारा शीर्ष नेतृत्व प्रदेश की बीजेपी इकाई से बात कर मंत्री मंडल को बनाएंगे, जिसमें अच्छे लोग होंगे और विकास होगा।

विधानसभा अध्यक्ष के लिए नरेंद्र सिंह तोमर का नामांकन दाखिल

विधानसभा अध्यक्ष के लिए नरेंद्र सिंह तोमर ने नामांकन दाखिल कर दिया है। इस दौरान बीजेपी के साथ-साथ कांग्रेस विधायक भी मौजूद रहे। ऐसा माना जा रहा है कि तोमर का निर्विरोध अध्यक्ष चुना जाना तय है।

सत्र के दौरान विधायक अभिलाष पांडे राम मंदिर का मॉडल लेकर विधानसभा पहुंचे हैं।

नए विधानसभा अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया से पहले प्रोटेम स्पीकर गोपाल भार्गव से मिले CM डॉ. मोहन यादव, पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान, नरेंद्र सिंह तोमर, प्रहलाद पटेल और डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा।

विधानसभा परिसर में कड़ी सुरक्षा

सत्र के दौरान विधानसभा परिसर में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई है। 16वीं विधानसभा का चार दिवसीय पहला सत्र आज से शुरू होकर 21 दिसंबर तक चलेगा।

बता दें कि इसके पहले कल विधानसभा के सामयिक अध्यक्ष (प्रोटेम स्पीकर) गोपाल भार्गव ने सत्र की तैयारियों का निरीक्षण किया और सदन को सुचारू रूप से संचालन हेतु अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए।

भोपाल उत्तर से कांग्रेस विधायक आतिफ अकील, पिता आरिफ अकील की जीप से विधानसभा पहुंचे।

विधानसभा अध्यक्ष का होगा चुनाव

इस प्रथम सत्र के तीसरे दिन 20 दिसंबर को विधानसभा अध्यक्ष का निर्वाचन होगा और इसी दिन राज्यपाल का अभिभाषण एवं राज्यपाल के अभिभाषण पर कृतज्ञता ज्ञापन प्रस्ताव होगा। सत्र के अंतिम दिन 21 दिसंबर को शासकीय कार्य एवं राज्यपाल के अभिभाषण पर कृतज्ञता ज्ञापन प्रस्ताव पर चर्चा की जाएगी।

विधायकों ने आधार कार्ड दिखाकर किया प्रवेश

विधानसभा के नवनिर्वाचित सदस्यों के विधानसभा में प्रवेश के लिए परिचय पत्र न होने पर निर्वाचन प्रमाण पत्र या आधार कार्ड दिखाने पर प्रवेश दिया गया। शपथ ग्रहण में विधायक के परिजन के अलावा किसी एक सहयोगी को ही विधानसभा में प्रवेश मिला।

ये भी पढ़ें- Dawood Ibrahim : मुंबई हमले का मास्टरमाइंड दाऊद इब्राहिम कराची के अस्पताल में भर्ती, मीडिया रिपोर्ट्स में जहर देने की आशंका

संबंधित खबरें...

Back to top button