Aditi Rawat
4 Nov 2025
एंटरटेनमेंट डेस्क। भारत का सबसे बड़ा रियलिटी शो बिग बॉस 19 हर दिन और ज्यादा दिलचस्प होता जा रहा है। शो में रोजाना मस्ती और झगड़े देखने को मिल रहे हैं। 17वें दिन भी घर में खूब ड्रामा हुआ तो वहीं 18वें एपिसोड में कंटेस्टेंट्स ने राशन पाने के लिए टास्क खेला और एक-दूसरे से भिड़ते नजर आए।
एपिसोड में कंटेस्टेंट्स के लिए BB कोचिंग टास्क कराया गया। इसमें सभी घरवालों को राशन जीतने के लिए क्लास लेने का खेल दिया गया। घर में BB Coaching Center बनाया गया। कुछ कंटेस्टेंट्स को टीचर और कुछ को स्टूडेंट बनाया गया। टीचर्स को एक हिंट दिया गया कि क्लास कैसे लेनी है। जीशान कादरी, गौरव खन्ना, फरहाना भट्ट, अभिषेक बजाज और नतालिया टीचर बने। बाकी घरवालों ने क्लास अटेंड की और टास्क पूरा किया।
टास्क के दौरान कुनिका सदानंद ने जीशान कादरी से कहा कि सर आप मुझे बहुत अच्छे लगते हो, आप मुझसे शादी करोगे? यह सुनते ही जीशान शर्मा गए और दोनों हाथों से अपना चेहरा छुपा लिया। बाकी घरवालों ने हूटिंग कर मजाक बनाया। टास्क खत्म होने के बाद बिग बॉस ने सबको सब्जियां देकर राशन की सुविधा दी।
तान्या मित्तल ने नीलम गिरी से कहा कि कुनिका ने गलत काम किया। इस पर नीलम गिरी भड़क गईं और जवाब दिया कि तेरी मैडम किसको कहा? मैं क्या घर से लेकर आई हूं? अपना रिश्ता मत खराब करो किसी और की वजह से। इसके बाद दोनों ने एक-दूसरे से माफी मांगी और मामला शांत हुआ।
मजाक-मजाक में मृदुल तिवारी और शहबाज की बहस इतनी बढ़ी कि गाली-गलौच होते-होते हाथापाई की स्थिति बन गई। बीच बचाव के लिए अभिषेक बजाज, आवेज दरबार और प्रणित मोरे आए। लेकिन कुनिका चिल्लाईं कि जाकर बाहर लड़े और दोनों बाहर जाकर भिड़ गए।