Mithilesh Yadav
25 Sep 2025
Mithilesh Yadav
23 Sep 2025
Shivani Gupta
23 Aug 2025
बरेली। जुमे की नमाज के बाद बरेली में भड़के बवाल को लेकर पुलिस और प्रशासन लगातार एक्शन मोड में हैं। अब तक कुल 73 लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है। सबसे अहम गिरफ्तारी आरोपी ताजिम की रही, जिस पर पुलिस पर फायरिंग करने का आरोप है। उसे मंगलवार को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान पकड़ लिया।
बवाल के दिन आरोपी ताजिम ने पुलिस पर तमंचे से फायरिंग की थी। पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, ताजिम पेशे से गौतस्कर और गैंगस्टर है। उसके पास से एक तमंचा, 4 कारतूस और एक बाइक बरामद की गई। बताया गया कि वह जिला छोड़कर भागने की कोशिश कर रहा था। मुखबिर की सूचना पर इंस्पेक्टर धनंजय पांडेय ने हरुनगला के राधा माधव स्कूल के पास से उसे गिरफ्तार कर लिया।
एसपी सिटी मानुष पारीख ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि अब तक कुल 72 गिरफ्तारियां की गई थीं। मंगलवार को 16 और लोगों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें एक नाबालिग भी शामिल है। वहीं ताजिम की गिरफ्तारी के साथ मंगलवार को पकड़े गए आरोपियों की संख्या 17 हो गई और कुल गिरफ्तारियां बढ़कर 73 पर पहुंच गईं।
बरेली प्रशासन ने बवाल के बाद अवैध निर्माण पर भी सख्ती शुरू कर दी है। नगर निगम ने मौलाना तौकीर रजा के करीबी और पार्षद ओमान रजा के अवैध चार्जिंग स्टेशन को ध्वस्त कर दिया। यह चार्जिंग स्टेशन नगर निगम की जमीन पर कब्जा करके बनाया गया था, जहां बड़ी संख्या में ई-रिक्शा खड़े किए जाते थे। कार्रवाई के दौरान भारी पुलिस बल, आरआरएफ की टीम और दमकल गाड़ियां तैनात रहीं। साथ ही ड्रोन से पूरे क्षेत्र की निगरानी की गई।
जिले का प्रशासन लगातार साफ संदेश दे रहा है कि बवाल फैलाने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। जहां एक ओर दंगाइयों के खिलाफ गिरफ्तारियां जारी हैं, वहीं दूसरी ओर अवैध कब्जों और निर्माणों पर बुलडोजर चलाकर कठोर कार्रवाई की जा रही है। पुलिस का कहना है कि संवेदनशील इलाकों में निगरानी और गश्त बढ़ा दी गई है ताकि किसी भी तरह की स्थिति को तुरंत काबू किया जा सके।