
धार। जिले में इंदौर-अहमदाबाद नेशनल हाईवे पर ग्राम बोधवाड़ा के पास शुक्रवार को चलते ट्रक में अचानक आग लग गई। जब ट्रक ड्राइवर और क्लीनर को इस बात की भनक लगी तो उन्होंने तुरंत ट्रक को सड़क के किनारे खड़ाकर कूद गए। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और पूरे ट्राले को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे से कुछ समय के लिए यातायात बाधित रहा।
आसमान में दूर तक दिखा धुएं का गुबार
जानकारी के अनुसार, प्लास्टिक का दाना भरा हुआ ट्रक क्रं. GJ 03 BY 7002 गुजरात के जामनगर से इंदौर आ रहा था। इंदौर-अहमदाबाद हाईवे पर ट्रक में अचानक आग लग गई। देखते-देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और ट्रक में रखा माल धूं-धूंकर लगने लगा। कई किलोमीटर दूर से धुएं का गुबार आसमान में नजर आया। ट्रक में प्लास्टिक का दाना भरा हुआ था। मौके पर राहगीरों की भीड़ इकट्ठा हो गई। कुछ समय के लिए मार्ग पर अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना फायर ब्रिगेड और तिरला पुलिस थाना को दी गई।
#धार : #इंदौर_अहमदाबाद नेशनल हाईवे पर चलते #ट्रक में लगी #आग, ट्रक और समान जलकर हुआ खाक। ड्राइवर और क्लीनर ने कूदकर बचाई जान, देखें #VIDEO#Truck #Fire #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/xegbKLgvxU
— Peoples Update (@PeoplesUpdate) June 9, 2023
फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले खाक हुआ ट्रक
सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस और दमकल की गाड़ियां पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। लेकिन, तब तक ट्रक पूरी तरफ से जलकर खाक हो चुका था। आग बुझान के दौरान एक ओर की यातायात बाधित रहा है। बताया जा रहा है कि ट्रक में प्लास्टिक का दाना भरा हुआ था। फिलहाल, आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। वहीं 100 डायल वाहन भी मौके पर पहुंच गया था।
ये भी पढ़ें: MP News : बुरहानपुर में 42 साल पुराना मातृ सेवा सदन अस्पताल सील, हाईकोर्ट के आदेश पर हुई कार्रवाई