अंतर्राष्ट्रीय

बांग्लादेश : ट्रेन ने मिनी बस को मारी टक्कर, 11 लोगों की मौत

बांग्लादेश के चटगांव जिले में दर्दनाक हादसा हो गया। चौकीदार-रहित रेलवे क्रॉसिंग पर एक मिनी बस के ट्रेन की चपेट में आ जाने से सात छात्रों समेत कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई है। जबकि, 5 लोग घायल बताए जा रहे हैं। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मृतकों की हुई पहचान

बांग्लादेश में शुक्रवार को एक रेल क्रॉसिंग पर हुए हादसे में मारे गए लोगों में 9 यात्रियों की पहचान हो गई है। सभी मृतक चट्टोग्राम जिले के अमन बाजार इलाके में स्थित ‘आर एंड जे प्लस’ नाम के कोचिंग सेंटर के छात्र और शिक्षक थे। बताया जा रहा है कि मिनी बस ढाका जा रही ट्रेन की चपेट में आने से हादसे का शिकार हो गई।

बांग्लादेश में ट्रेन की चपेट में आई मिनी बस

चटगांव मंडल कार्यालय के उप निदेशक अनीसुर रहमान ने कहा कि मृतकों के शव घटनास्थल से बरामद किए गए। इसके बाद शाम को उनके परिवार के सदस्यों को सौंप दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें- बांग्लादेश : कंटेनर डिपो में आग लगने से 40 लोगों की मौत, 450 से ज्यादा लोग घायल

रेल प्रशासन ने उठाया कदम

हादसे की जांच के लिए रेल प्रशासन ने जांच समिति का गठन कर दिया है। इसके साथ ही ड्यूटी पर लापरवाही बरतने के आरोप में रेलवे के गेट मैन को गिरफ्तार कर लिया गया है।

अन्य अंतर्राष्ट्रीय खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button