ताजा खबरराष्ट्रीय

जम्मू-कश्मीर : कुपवाड़ा के माछिल सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, LoC के पास दो आतंकी ढेर; सर्च ऑपरेशन जारी

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के माछिल सेक्टर में नियंत्रण रेखा (LoC) पर सेना के जवानों ने गुरुवार को घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया। इस दौरान सेना और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई। जिसमें सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया। पुलिस ने बताया कि अन्य आतंकवादियों के खिलाफ तलाशी अभियान जारी है।

LoC पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम

श्रीनगर स्थित सेना की चिनार कोर ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा- ‘भारतीय सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और खुफिया एजेंसियों द्वारा 26 अक्टूबर को चलाए गए एक संयुक्त अभियान में कुपवाड़ा सेक्टर में LoC पर सतर्क जवानों ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया।

सर्च अभियान जारी

पुलिस प्रवक्ता ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया- कुपवाड़ा पुलिस द्वारा दी गई एक विशेष सूचना के आधार पर, माछिल सेक्टर में शुरू हुई एक मुठभेड़ में अब तक दो आतंकी मारे जा चुके हैं। सर्च अभियान जारी है।

उरी सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश नाकाम

जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा (LoC) पर घुसपैठ की कोशिश को सुरक्षाबलों ने नाकाम कर दिया। सेना ने रविवार को जानकारी देते हुए बताया कि 21 अक्टूबर को आतंकी LoC के पास घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे, तभी उन्हें रोकने के लिए भारतीय सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और खुफिया एजेंसियों ने जॉइंट ऑपरेशन शुरू किया। फिलहाल, सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है।

ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर : उरी सेक्टर में LoC पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम, सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी

संबंधित खबरें...

Back to top button