अंतर्राष्ट्रीय

बांग्लादेश : कंटेनर डिपो में आग लगने से 40 लोगों की मौत, 450 से ज्यादा लोग घायल

दक्षिण-पूर्वी बांग्लादेश के चटगांव में शनिवार रात बड़ा हादसा हो गया। सीताकुंड उपजिला में कदमरासुल इलाके में मौजूद बीएम कंटेनर डिपो में आग लग गई। इस हादसे में कम से कम 40 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, 450 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। जिनमें से कम से कम 350 लोग चाटोग्राम मेडिकल कॉलेज अस्पताल (सीएमसीएच) में भर्ती हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आग पर काबू पाने के लिए सेना को घटनास्थल पर भेजा गया है।

सेना के जवानों की टीम घटनास्थल पहुंची

आग लगने का कारण ?

इस मामले में चाटोग्राम मेडिकल कॉलेज अस्पताल (सीएमसीएच) के एसआई नूरुल आलम ने कहा कि घटना की शुरुआती जांच में आशंका जताई जा रही है कि कंटेनर डिपो में केमिकल के कारण आग लगी है। उन्होंने बताया कि आग बुझाने के क्रम में एक भयानक विस्फोट हुआ।

दमकल कर्मियों की भी हुई मौत

बांग्लादेश अग्निशमन सेवा और नागरिक सुरक्षा के एक अधिकारी ने बताया कि आग इतनी भीषण थी कि इसे बुझाने के दौरान दमकल विभाग के 5 कर्मियों की भी मौत हो गई है। जबकि, 15 दमकल कर्मी घायल हुए हैं और 2 लापता हैं।

राहत एवं बचाव कार्य में जुटी रेस्क्यू टीम

घटनास्थल पर 15 से ज्यादा एम्बुलेंस मौजूद

पुलिस ऑफिसर नुरुल आलम ने बताया कि पहले एक कंटेनर में आग लगने की सूचना मिली थी। फिर वहां एक धमका और हुआ जिससे आग फैल गई। फिलहाल मौके पर 15 से ज्यादा एम्बुलेंस मौजूद हैं,। इसके साथ ही दमकल की 19 गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हुई हैं।

PM शेख हसीना ने जताया शोक

प्रधानमंत्री शेख हसीना ने लोगों की मौत पर शोक जताया है। इसके साथ ही बचाव अभियान के लिए सभी सुविधाएं जुटाने का आदेश दिया है। वहीं, अधिकारियों ने एक जांच समिति का गठन कर अगले तीन दिनों में रिपोर्ट देने की मांग की है।

ये भी पढ़ें- America: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की सुरक्षा में बड़ी चूक, घर के ऊपर ‘नो फ्लाई जोन’ से गुजरा विमान

संबंधित खबरें...

Back to top button