क्रिकेटखेलताजा खबर

Asia Cup 2023 : इंडिया और पाकिस्तान के बीच इस दिन खेला जाएगा मैच, श्रीलंका में होगा पहला मुकाबला, ड्राफ्ट शेड्यूल तैयार

स्पोर्ट्स डेस्क। एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के लिए नया ड्राफ्ट शेड्यूल जारी हो गया है। भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप का पहला मुकाबला श्रीलंका के कैंडी शहर में 2 सितंबर को खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट का आयोजन 30 अगस्त से शुरू होगा और पहला मैच मुल्तान में पाकिस्तान और नेपाल के बीच खेला जाएगा। वहीं फाइनल श्रीलंका के कोलंबो शहर में 17 सितंबर को होगा। हालांकि, ACC द्वारा अब तक इस टूर्नामेंट का फाइनल शेड्यूल घोषित नहीं किया गया है।

एक ही ग्रुप में IND और PAK

एशिया कप में पाकिस्तान 2 सितंबर को भारत के साथ मैच खेलने के लिए तैयार है। एशियाई क्रिकेट काउंसिल (ACC) इस टूर्नामेंट की शुरुआत 30 अगस्त से कर रही है। एशिया कप में 6 टीमें हिस्सी ले रही हैं। टूर्नामेंट में कुल 13 मैच खेले जाएंगे, जो सभी भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे से शुरू होंगे। पाकिस्तान को ग्रुप A में भारत और नेपाल के साथ रखा गया है। वहीं ग्रुप- B में श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान हैं। प्रत्येक ग्रुप से शीर्ष दो टीमें सुपर फोर राउंड के लिए क्वालीफाई करेंगी और इस राउंड में टॉप दो टीमें फाइनल में पहुंचेंगी। एशिया कप इस बार 50 ओवर के फॉर्मेट में खेला जाएगा।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने नया ड्राफ्ट शेड्यूल ACC को भेजा है। माना जा रहा है कि इसमें कुछ और बदलाव के बाद ACC जल्द ही शेड्यूल को फाइनल कर देगी।

एशिया कप 2023 के शेड्यूल में ये हैं खास

ड्राफ्ट शेड्यूल में यह भी बताया गया है कि चाहे वे पहले दौर में कहीं भी समाप्त हों, पाकिस्तान A1 और भारत A2 रहेगा। श्रीलंका B1 और बांग्लादेश B2 होगा। यदि नेपाल और अफगानिस्तान सुपर फोर स्टेज के लिए क्वालिफाई करते हैं तो उन्हें अपने संबंधित ग्रुप में बाहर हो गई टीम की जगह लेने का मौका मिलेगा (ग्रुप ए में पाकिस्तान या भारत और ग्रुप बी में श्रीलंका और बांग्लादेश)।

वैसे ड्राफ्ट शेड्यूल के अनुसार, एकमात्र सुपर फोर मैच पाकिस्तान में 6 सितंबर को A1 और B2 के बीच खेला जाएगा। यदि पाकिस्तान और भारत दोनों सुपर फोर राउंड में आगे बढ़ते हैं, तो वे 10 सितंबर को कैंडी में मुकाबला खेलेंगे।

एशिया कप 2023 का ड्राफ्ट शेड्यूल तैयार

डे/डेट राउंड मैच स्थान
बुधवार, 30 अगस्त 1 पाकिस्तान बनाम नेपाल मुलतान, पाकिस्तान
गुरूवार, 31 अगस्त 1 बाग्लादेश बनाम श्रीलंका कैंडी, श्रीलंका
शनिवार, 2 सितंबर 1 पाकिस्तान विरूद्ध भारत कैंडी, श्रीलंका
रविवार, 3 सितंबर 1 बाग्लादेश बनाम अफगानिस्तान लाहौर, पाकिस्तान
सोमवार, 4 सितंबर 1 भारत बनाम नेपाल कैंडी, श्रीलंका
मंगलवा, 5 सिंतबर 1 श्रीलंका बनाम पाकिस्तान लाहौर, पाकिस्तान
बुधवार, 6 सितंबर सुपर 4 A1 बनाम B2 लाहौर, पाकिस्तान
शनिवार, 9 सितंबर सुपर 4 B1 बनाम B2 कैंडी, श्रीलंका
रविवार, 10 सितंबर सुपर 4 A1 बनाम A2 कैंडी, श्रीलंका
मंगलवार, 12 सितंबर सुपर 4 B1 बनाम A2 दांबुला, श्रीलंका
गुरूवार, 14 सितंबर सुपर 4 A1 बनाम B1 दांबुला, श्रीलंका
शुक्रवार, 15 सितंबर सुपर 4 A2 बनाम B2 दांबुला, श्रीलंका
रविवार, 17 सितंबर फाइनल आरपी स्टेडियम, कोलंबो

खेल से जुड़ी अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button