राष्ट्रीय

Bageshwar Dham : धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पहुंचे माघ मेला, संगम में लगाई डुबकी, संतों से की मुलाकात; देखें VIDEO

प्रयागराज। बागेश्वर धाम सरकार (Bageshwar Dham Sarkar) के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) इन दिनों विवादों के घेरे में हैं। इसी बीच गुरुवार को पंडित धीरेंद्र शास्त्री उत्तर प्रदेश के प्रयागराज पहुंचे। यहां उन्होंने संगम में चल रहे माघ मेले में पहुंचकर आस्था की डुबकी लगाई।

संगम स्नान के बाद कई शिविरों में जाकर उन्होंने साधु संतों से मुलाकात की। उनके माघ मेले में आने की सूचना पर बड़ी संख्या में लोग दर्शन के लिए पहुंच गए।

बागेश्वर धाम सरकार का हुआ स्वागत

बागेश्वर धाम सरकार के स्वागत के लिए सतुआ बाबा सहित कई संत पहुंचे। धीरेंद्र शास्त्री मेजा के कुंवरपट्टी में चल रहे मां शीतला कृपा महोत्सव में भी दोपहर बाद हिस्सा लेंगे। यहां सुबह से ही लोग पहुंचने लगे हैं। संगम स्नान के बाद पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती सहित कई संतों से मुलाकात की। इसके बाद वह स्वामी रामभद्राचार्य के शिविर में भी पहुंचे। इसके पूर्व खाक चौक स्थित सतुआ बाबा के आश्रम में काफी देर तक रहे और लोगों से मुलाकात की।

ये भी पढ़ें: बागेश्वर धाम सरकार ने हाथ जोड़कर माफी मांगी, संत तुकाराम को लेकर की थी विवादित टिप्पणी

संगम पर उमड़ी लोगों की भीड़

दरअसल, बागेश्वर धाम के संगम पर पहुंचते ही लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। हर कोई उनकी एक झलक पाने के लिए बेकरार नजर आया। लोगों को काबू करने में पुलिस के पसीने छूट गए। काफी धक्कामुक्की के बाद उन्हें वाहन में बैठाकर सतुआ बाबा के आश्रम ले जाया गया। माना जा रहा है कि सीएम योगी 3 फरवरी को प्रयागराज पहुंचेंगे तब धीरेंद्र शास्त्री उनसे भी मुलाकात कर सकते हैं। धीरेंद्र शास्त्री बीते कई दिनों से अपने बयानों को लेकर चर्चा में हैं।

ये भी पढ़ें: बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री को नागपुर पुलिस की क्लीनचिट, कहा- वीडियो में अंधविश्वास जैसा कुछ नहीं

अंधविश्वास फैलाने का लगा था आरोप

बागेश्वर धाम सरकार के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री कथावाचक हैं। हाल ही में नागपुर में कथा के दौरान उनके ऊपर अंधविश्वास फैलाने का आरोप लगा था। इन आरोपों पर सफाई देते हुए बागेश्वर सरकार ने कहा था कि जिन लोगों ने नागपुर में चुनौती दी है वो रायपुर में मेरे दिव्य दरबार में शामिल हों उन लोगों के सवालों का जवाब मिल जाएगा।

ये भी पढ़ें: बागेश्वर धाम सरकार को जान का खतरा! ‘धीरेंद्र शास्त्री तेरहवीं की तैयारी करो’, चचेरे भाई को मिली जान से मारने की धमकी

ये भी पढ़ें: Bageshwar Dham : बागेश्वर धाम के मंच पर मुस्लिम सुल्ताना ने अपनाया सनातन धर्म, अब शुभी होगा नाम

ये भी पढ़ें: धीरेंद्र शास्त्री के समर्थन में आए कैलाश विजयवर्गीय, कहा- जावरा की दरगाह पर क्यों नहीं बोला कोई ?

संबंधित खबरें...

Back to top button