राष्ट्रीय

बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री को नागपुर पुलिस की क्लीनचिट, कहा- वीडियो में अंधविश्वास जैसा कुछ नहीं

नागपुर। बागेश्वर धाम सरकार (Bageshwar Dham Sarkar) के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) इन दिनों विवादों के घेरे में हैं। महाराष्ट्र अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति ने नागपुर पुलिस से शिकायत की थी। समिति ने धीरेंद्र शास्त्री पर अंधविश्वास और जादू-टोना को बढ़ावा देने का आरोप लगाया था। इस मामले में नागपुर पुलिस ने बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को क्लीनचिट दे दी है।

पुलिस ने अपना लिखित जवाब अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति के अध्यक्ष और शिकायतकर्ता श्याम मानव को भेजा है। इसमें पुलिस ने कहा है कि वीडियो में देखने में अंधश्रद्धा या अंधविश्वास जैसा कुछ नहीं है।

वीडियो में अंधश्रद्धा जैसी कोई चीज : नागपुर पुलिस

दरअसल, धीरेंद्र शास्त्री की नागपुर में ‘श्रीराम चरित्र चर्चा’ आयोजित हुई थी। इसके खिलाफ महाराष्ट्र अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति ने विरोध जताया और नागपुर पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई। इस शिकायत पर नागपुर पुलिस पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को क्लीनचिट दे दी है। नागपुर पुलिस ने जांच के बाद अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति को जवाब में रिपोर्ट भी जारी की है। पुलिस ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि वीडियो में देखने पर यह साफ हुआ है कि इसमें धर्म के प्रचार से जुड़ी सामग्री है, इसमें अंधश्रद्धा जैसी कोई चीज नजर नहीं आई।

क्या है मामला?

बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने जनवरी में ‘श्रीराम चरित्र चर्चा’ नागपुर में आयोजित की थी। बागेश्वर धाम सरकार कि ये कथा 13 जनवरी तक चलनी थी, लेकिन 11 जनवरी को ही खत्म हो गई थी। बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति की शिकायत के चलते कथा को पहले ही खत्म कर दिया गया। समिति ने पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर अंधविश्वास और जादू-टोना को बढ़ावा देने का आरोप लगाया था।

अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति ने लगाए थे ये आरोप

अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति के अध्यक्ष श्याम मानव ने कहा, बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ‘दिव्य दरबार’ और ‘प्रेत दरबार’ की आड़ में ‘जादू-टोना’ को बढ़ावा देते हैं। इतना ही नहीं उन्होंने पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर आम लोगों को लूटने, धोखाधड़ी करने और उनका शोषण करने का भी आरोप लगाया।

समिति ने पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को चुनौती दी कि अगर वो उनके बीच दिव्य दरबार लगाते हैं और ऐसे ही चमत्कार करके दिखाते हैं तो वो उन्हें 30 लाख रुपए देंगे। समिति का कहना है कि ‘दिव्य दरबार’ नाम से सभा करने पर दो कानूनों का उल्लंघन होता है। इसमें पहला है- 2013 का महाराष्ट्र का जादू-टोना विरोधी कानून और दूसरा है- 1954 का ड्रग्स एंड रेमेडीज एक्ट।

समिति के आरोपों पर धीरेंद्र शास्त्री ने की ये बात

महाराष्ट्र अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति के आरोपों और चुनौती का जवाब बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने दिया। बागेश्वर धाम ने दावा किया कि वो कोई अंधविश्वास नहीं फैला रहे हैं। उन्होंने ये भी कहा था कि ‘हाथी चले बाजार…, कुत्ते भौंके हजार…’ इसके बाद से तो देशभर में धीरेंद्र शास्त्री के दावों को लेकर बहस ही छिड़ गई। कुछ लोग इसे आस्था का मुद्दा बता रहे हैं, तो कुछ लोग अंधविश्वास बताकर सवाल खड़े कर रहे हैं। वहीं कई साधु संत और नेता उनके समर्थन में आ गए हैं।

धीरेंद्र शास्त्री के भाई को मिली धमकी

बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के चचेरे भाई लोकेश गर्ग को धमकी मिली है। लोकेश गर्ग ने मध्य प्रदेश के छतरपुर में धमकी मिलने की शिकायत दर्ज कराई है। लोकेश गर्ग को अमर सिंह नाम के एक शख्स ने फोन पर धमकी दी है। अज्ञात शख्स ने लोकेश को फोन पर कहा कि अपने परिवार के लोगों की तेरहवीं की तैयारी कर लो। इस दौरान धीरेंद्र शास्त्री को भी जान से मारने की धमकी दी गई।

जान से मारने की धमकी मिलने के बाद लोकेश गर्ग ने पुलिस से संपर्क किया और FIR दर्ज करवाई। जानकारी के मुताबिक, छतरपुर की बमीठा पुलिस ने इस मामले में धारा 506 और 507 के तहत FIR दर्ज कर ली है।

ये भी पढ़ें: बागेश्वर धाम सरकार को जान का खतरा! ‘धीरेंद्र शास्त्री तेरहवीं की तैयारी करो’, चचेरे भाई को मिली जान से मारने की धमकी

‘तुम मेरा साथ दो, मैं तुम्हें हिंदू राष्ट्र दूंगा’

बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर एक नया नारा दिया और भारत को हिंदूराष्ट्र बनाने की बात कही है। पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि सुभाष चंद्र का नारा था ‘तुम मुझे खून दो मैं तुम्हे आजादी दूंगा’, मैं आज एक नारा देता हूं- ‘तुम मेरा साथ दो, मैं हिंदू राष्ट्र दूंगा’।

ये भी पढ़ें: Bageshwar Dham : बागेश्वर धाम के मंच पर मुस्लिम सुल्ताना ने अपनाया सनातन धर्म, अब शुभी होगा नाम

ये भी पढ़ें: धीरेंद्र शास्त्री के समर्थन में आए कैलाश विजयवर्गीय, कहा- जावरा की दरगाह पर क्यों नहीं बोला कोई ?

अन्य राष्ट्रीय खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button