Shivani Gupta
29 Sep 2025
स्पोर्ट्स डेस्क। दुबई में खेले गए एशिया कप 2025 फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को हराकर खिताब अपने नाम किया। लेकिन मुकाबले के बाद पुरस्कार वितरण समारोह में ऐसा विवाद खड़ा हो गया, जिसने क्रिकेट से ज्यादा सुर्खियां बटोरीं। भारतीय टीम ने एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) अध्यक्ष और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) चेयरमैन मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से साफ इनकार कर दिया। नकवी पाकिस्तान सरकार में गृहमंत्री भी हैं। वहीं अब इस विवाद ने नया मोड़ ले लिया है।
BCCI सचिव देवजीत सैकिया ने स्पष्ट कहा कि, भारत उस देश के प्रतिनिधि से ट्रॉफी नहीं ले सकता जो भारत के खिलाफ युद्ध छेड़े हुए है। उनका इशारा कश्मीर घाटी के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले और उसके बाद हुए ऑपरेशन सिंदूर की ओर था। इसी विरोध के चलते टीम इंडिया ने नकवी से ट्रॉफी स्वीकार नहीं की।
मैच खत्म होने के बाद आमतौर पर कुछ ही मिनटों में प्रेजेंटेशन सेरमनी शुरू होती है, लेकिन इस बार एक घंटे से ज्यादा की देरी हुई। नकवी स्टेज पर मौजूद रहे, जबकि भारतीय टीम ट्रॉफी लेने नहीं पहुंची। भारतीय खिलाड़ियों ने मंच पर मौजूद अन्य अधिकारियों से व्यक्तिगत अवॉर्ड लिए, लेकिन नकवी की ओर देखा तक नहीं।
एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) अध्यक्ष और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) चेयरमैन मोहसिन नकवी
विवाद तब और बढ़ गया जब खबर आई कि ACC (एशियन क्रिकेट काउंसिल) अध्यक्ष और PCB (पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड) चेयरमैन मोहसिन नकवी विजेता ट्रॉफी और मेडल अपने होटल के कमरे में ले गए। इस पर BCCI ने तीखी आपत्ति जताई और कहा कि ट्रॉफी भारत भेजी जानी चाहिए क्योंकि टीम इंडिया ही असली हकदार है। बोर्ड ने कहा कि, यह बिल्कुल अस्वीकार्य है और जल्द ट्रॉफी भारत लाई जानी चाहिए।
मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा- "जब से मैं क्रिकेट खेल रहा हूं, पहली बार देखा कि विजेता टीम को ट्रॉफी नहीं दी गई। लेकिन मेरे लिए असली ट्रॉफी हमारी टीम और सपोर्ट स्टाफ है। हमने मिलकर यह जीत हासिल की है और यही हमारे लिए सबसे बड़ा सम्मान है।"
पाकिस्तान टीम के कप्तान सलमान अली आगा ने भारतीय खिलाड़ियों के बर्ताव को क्रिकेट का अनादर बताया। उन्होंने कहा कि, भारत ने हमसे हाथ नहीं मिलाकर और ट्रॉफी लेने से इनकार कर खेल भावना को ठेस पहुंचाई।
इतर मैदान पर भारत ने शानदार प्रदर्शन किया। कुलदीप यादव (4/30) और तिलक वर्मा (69* रन) की बदौलत भारत ने पाकिस्तान को 146 रन पर ऑलआउट कर दिया। जवाब में टीम इंडिया ने लक्ष्य 147 रन दो गेंद शेष रहते हासिल कर लिया। यह भारत का एशिया कप में 9वां खिताब और टी20 फॉर्मेट में दूसरा खिताबी जीत रहा।
पाकिस्तानी तेज गेंदबाज हारिस रऊफ पहले ही भारतीय फैन्स को भड़काऊ इशारे कर विवादों में घिरे थे। मैच के दौरान उन्होंने हाथ से विमान गिराने का संकेत दिया, जिसे भारत ने पाकिस्तान के ऑपरेशन सिंदूर संबंधी झूठे दावे से जोड़ा। भारतीय खिलाड़ियों और फैंस ने इसे अस्वीकार्य बताया और ICC में शिकायत भी दर्ज की।
एशिया कप 2025 का यह फाइनल केवल खेल तक सीमित नहीं रहा। भारतीय टीम ने साफ संदेश दिया कि आतंकवाद और उसे समर्थन देने वालों का हर मोर्चे पर बहिष्कार किया जाएगा। हालांकि, ट्रॉफी विवाद अभी सुलझा नहीं है और बीसीसीआई ने ACC से औपचारिक आपत्ति दर्ज कराने की तैयारी कर ली है।