इंदौरमध्य प्रदेश

Indore news : बीएम कॉलेज की प्रिंसिपल पर पेट्रोल डालकर आग लगाने के मामले में एएसआई सस्पेंड

इंदौर। 12 फरवरी 2023 को सिमरोल थाना क्षेत्र के बीएम कॉलेज की प्रिंसिपल को आग लगाने के मामले में सिमरोल थाने के एएसआई को सस्पेंड किया गया है। एएसआई पर मामले में लापरवाही बरतने का आरोप है।

एसपी ग्रामीण ने पुलिस उपायुक्त इंदौर को भेजे पत्र में कहा है कि थाना प्रभारी सिमरोल के मुताबिक 14 फरवरी 2022 को बीएम फॉर्मेसी कॉलेज की ओर से छात्र आशुतोष श्रीवास्तव के खिलाफ एक प्रार्थनापत्र दिया गया था। इसमें कहा गया था कि वह आत्महत्या की धमकी दे रहा है। इस आवेदन की जांच का जिम्मा एएसआई संजीव तिवारी को दिया गया था। लेकिन उन्होंने नियमानुसार जांच नहीं की। यह उनकी कर्त्व्य के प्रति घोर लापरवाही को उजागर करता है। इस लिहाज से उन्हें सस्पेंड किया जा रहा है।

आरोपी आशुतोष भी गिरफ्तार

घटना के बाद आरोपी आशुतोष 30% से अधिक खुद भी जल गया था वही गुरुवार शाम को सिमरोल थाना पुलिस ने आरोपी आशुतोष को अस्पताल से ही गिरफ्तार किया है। गंभीर अवस्था में आशुतोष को घटना वाले दिन से अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। बताया जाता है कि इस घटना से 6 माह पहले भी कॉलेज के प्रोफेसर विजय पटेल पर हमला करने का प्रकरण हो चुका है। उस वक्त मार्कशीट को लेकर विवाद हुआ था। वहीं जानकारी के अनुसार 2 दिन पहले आशुतोष ने विजय पटेल को फोन किया और पूरे मामले में राजीनामा करने की बात कह रहा था। प्रोफेसर ने इंकार कर दिया था। सोमवार शाम वह मार्कशीट लेने के लिए प्रिंसिपल विमुक्ता शर्मा से मिलने गया था, लेकिन शर्मा ने पूरे मामले में जब बात करने से इनकार किया तो उसने पेट्रोल डालकर आग लगा दी।

यह भी पढ़ें राम कथा में शिवराज की सीख : अहाते बंद हो रहे हैं – शराब पीना है तो पुरुष बोतल घर ले जाएं, महिलाएं उन्हें डंडे से ठीक कर दें

संबंधित खबरें...

Back to top button