भोपालमध्य प्रदेश

CM शिवराज की चुनावी प्रचार के लिए बढ़ी डिमांड: कल से यूपी दौरे पर, 6 विधानसभाओं में जनसभा को करेंगे संबोधित

भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अब चुनावी राज्यों के लिए डिमांड बनते जा रहे हैं। उत्तराखंड के बाद अब यूपी में भरेंगे हुंकार। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 27 और 28 फरवरी को दो दिवसीय चुनावी दौरे पर रहेंगे। सीएम दो दिन में 6 विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित कर बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में वोट मांगेंगे।

ये भी पढ़ें: शहडोल में रोजगार दिवस: सीएम शिवराज बोले- गरीब का अन्न किसी को खाने नहीं दूंगा, जेल में पिसवाना है चक्की

27 और 28 को चुनावी रैली को करेंगे संबोधित

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 27 फरवरी को घोसी में प्रत्याशी विजय राजभर, सिकंदपुर में प्रत्याशी संजय यादव, हाटा में प्रत्याशी मोहन शर्मा के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। वहीं 28 फरवरी को जखनिया में प्रत्याशी रामराज बनवासी, मुंगरा बादशाहपुर में प्रत्याशी अजय दुबे और जफराबाद में प्रत्याशी हरेंद्र प्रताप सिंह के पक्ष में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे।

ये भी पढ़ें: जबलपुर में नरोत्तम मिश्रा: सुभाषचंद्र बोस की प्रतिमा पर अर्पित की पुष्पांजलि, केंद्रीय जेल का किया निरीक्षण

10 मार्च को चुनाव के परिणाम आएंगे

उत्तर प्रदेश में 7 चरण में चुनाव हो रहे हैं। यहां पर पांचवें चरण का मतदान 27 फरवरी को होगा। इसके बाद 6वां चरण 3 मार्च और 7वां चरण 7 मार्च को होगा। 10 मार्च को चुनाव के परिणाम आएंगे। यूपी के कई जिले एमपी के चंबल, ग्वालियर, विंध्यांचल, बुंदेलखंड से जुड़े हुए है। यहां सबसे ज्यादा मांग मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की रहती है और उनके प्रचार के लिए दौरे भी कई राज्यों में होते है। इसी को ध्यान में रखते हुए भाजपा के संगठन ने सीएम शिवराज को उत्तर प्रदेश के चुनाव प्रचारक की भी कमान सौंपी है।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button