
पटना। बिहार की राजधानी पटना में अगले लोकसभा चुनाव को लेकर विपक्षी दलों की बैठक के बाद नीतीश कुमार को बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है। दावा किया जा रहा है कि, उन्हें यूपीए का संयोजक बनाया जा सकता है। महाबैठक में एक टीम भी बनाई जा सकती है, जो विपक्षी दलों के बीच समन्वय बनाने का काम करेगी।
लोकतंत्र बचाना है तो साथ आना जरूरी है : नीतीश
नीतीश कुमार ने बैठक में सभी दलों का स्वागत करते हुए कहा कि, अगर लोकतंत्र बचाना है तो हमारा साथ आना बहुत जरूरी है। नीतीश की अगुवाई में ही विपक्षी दलों की यह बैठक हो रही है। इस बैठक के लिए नीतीश ने दिल्ली से लेकर दक्षिण तक विपक्षी और क्षेत्रीय दलों के लगभग सभी प्रमुखों को आमंत्रित किया था। जानकारी के मुताबिक, सीएम नीतीश के आवास पर चल रही इस बैठक में अभी 15 दलों के नेता शामिल हुए हैं।
बैठक में ये नेता हुए हैं शामिल
महाबैठक में 15 दलों के ये नेता शामिल हुए हैं।
- नीतीश कुमार (जेडीयू)
- ममता बनर्जी (एआईटीसी)
- एमके स्टालिन (डीएमके)
- मल्लिकार्जुन खड़गे (कांग्रेस)
- राहुल गांधी (कांग्रेस)
- अरविंद केजरीवाल (आप)
- हेमंत सोरेन (झामुमो)
- उद्धव ठाकरे (एसएस-यूबीटी)
- शरद पवार (एनसीपी)
- लालू प्रसाद यादव (राजद)
- भगवंत मान (आप)
- अखिलेश यादव (सपा)
- केसी वेणुगोपाल (कांग्रेस)
- सुप्रिया सुले (एनसीपी)
- मनोज झा (राजद)
- फिरहाद हकीम (एआईटीसी)
- प्रफुल्ल पटेल (एनसीपी)
- राघव चड्ढा (आप)
- संजय सिंह (आप)
- संजय राऊत (एसएस-यूबीटी)
- ललन सिंह (जेडीयू)
- संजय झा (राजद)
- सीताराम येचुरी (सीपीआईएम)
- उमर अब्दुल्ला (नेकां)
- टीआर बालू (डीएमके)
- महबूबा मुफ्ती (पीडीपी)
- दीपंकर भट्टाचार्य (सीपीआईएमएल)
- तेजस्वी यादव (राजद)
- अभिषेक बनर्जी (एआईटीसी)
- डेरेक ओ’ब्रायन (एआईटीसी)
- आदित्य ठाकरे (एसएस-यूबीटी)
- डी राजा (सीपीआई)
हम मिलकर बीजेपी को हराएंगे : राहुल गांधी
विपक्षी दलों की बैठक से पहले राहुल गांधी ने कहा कि, हम सब मिलकर बीजेपी को हराने जा रहे हैं। हम लोगों ने कर्नाटक में बीजेपी को हराया है। इसके साथ ही उन्होंने तेलगांना, मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने का दावा किया। बता दें कि, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विपक्ष को एकजुट करने के लिए यह बैठक बुलाई है।
अमित शाह ने कसा तंज
विपक्षी दलों की बैठक को लेकर जम्मू दौरे पर गए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने तंज कसते हुए कहा कि, आज पटना में एक फोटो सेशन चल रहा है। विपक्ष के सारे नेता एक मंच पर आ रहे हैं। वे संदेश देना चाहते हैं कि हम बीजेपी और मोदी जी को चुनौती देंगे। मैं उनसे कहना चाहता हूं कि, कितने भी हाथ मिला लो आप एक साथ नहीं आ सकते हैं। अगर आ भी गए तो 2024 में मोदी जी का 300 से ज्यादा सीटों के साथ आना तय है।
ये भी पढ़ें- पटना में विपक्षी महाबैठक शुरू : CM नीतीश के आवास पर ये नेता मौजूद, राहुल बोले- साथ मिलकर BJP को हराएंगे