Hindi News, Latest & Breaking News in Hindi | People's Update

People's Update

Loading...

PlayBreaking News

iPhone 17 Series:9 सितंबर को होगा एप्पल का Awe Dropping इवेंट, लॉन्च होंगे ये चार नए मॉडल

iPhone17
AI जनरेटेड सारांश
    यह सारांश आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस द्वारा तैयार किया गया है और हमारी टीम द्वारा रिव्यू की गई है।

    हर साल की तरह इस बार भी सितंबर में Apple नया iPhone लॉन्च करने जा रहा है। 9 सितंबर 2025 को होने वाले Awe Dropping इवेंट में iPhone 17 Series पेश की जाएगी। इस सीरीज में iPhone 17, iPhone 17 Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max शामिल होंगे। साथ ही कंपनी कुछ और प्रोडक्ट्स भी लॉन्च कर सकती है।

    iPhone 17 Air: सबसे स्लिम और हल्का मॉडल

    इस बार Apple अपनी सीरीज में नया iPhone 17 Air भी ला रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह कंपनी का अब तक का सबसे स्लिम स्मार्टफोन होगा। इसकी मोटाई करीब 5.5-5.6 mm बताई जा रही है। फोन काफी हल्का होगा और इसमें सिंगल कैमरा सेटअप देखने को मिल सकते हैं। वहीं, Pro मॉडल्स में मल्टी-सेंसर कैमरा दिया जाएगा।

    नया चिपसेट और अपग्रेड फीचर्स

    कंपनी iPhone 17 सीरीज में नया A19 चिपसेट दे सकती है। हालांकि, कई बार Apple कुछ मॉडल्स में पुराने चिप्स भी इस्तेमाल करता है। रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि सैटेलाइट कॉलिंग फीचर में भी अपग्रेड देखने को मिल सकता है।

    लॉन्च से पहले कीमतों का खुलासा

    भारत में iPhone 17 की शुरुआती कीमत 79,900 रुपए हो सकती है। वहीं, iPhone 17 Pro Max का टॉप मॉडल 1,64,900 रुपए तक जा सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक iPhone 17 Pro और iPhone 17 Air की कीमत थोड़ी ज्यादा हो सकती है। बाकी मॉडल्स की कीमतें पिछले साल जैसी ही रहने की संभावना है।

    iPhone 17 के लिए यूजर्स का क्रेज

    हर साल की तरह इस बार भी iPhone को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह है। हाल ही में हुए एक सर्वे में सामने आया है कि करीब 70% यूजर्स अपने पुराने iPhone को अपग्रेड करने की सोच रहे हैं। इवेंट के बाद कुछ पुराने मॉडल्स बंद कर दिए जाएंगे और कई पर भारी डिस्काउंट भी मिल सकता है।

    पुराने मॉडल्स पर भारी डिस्काउंट

    iPhone 16 पिछले साल 79,900 रुपए की शुरुआती कीमत पर लॉन्च हुआ था। फिलहाल यह Amazon पर 69,499 रुपए में लिस्टेड है। वहीं iPhone 16 Plus जो 89,900 रुपए में लॉन्च हुआ था, अब 67,900 रुपए में उपलब्ध है।

    Apple EventApple LaunchNew iPhone LaunchSeptember 9 Apple Event
    Peoples Reporter
    By Peoples Reporter
    नई दिल्ली
    --°
    बारिश: -- mmह्यूमिडिटी: --%हवा: --
    Source:AccuWeather
    icon

    Latest Posts