ताजा खबरबॉलीवुडभोपालमध्य प्रदेश

सैम बहादुर पर भारी पड़ी एनिमल, थिएटर में 90 फीसदी सीट्स रहीं बुक

दर्शकों को बॉबी देओल का कमबैक आया पसंद, विक्की के अभिनय ने किया प्रभावित

शहर के अधिकांश सिनेप्लेक्स में एनिमल को लेकर खासी भीड़-भाड़ रही, लेकिन ऐसा माहौल सैम बहादुर को लेकर नहीं था। रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल के ऑनलाइन टिकट भी रिलीज से एक दिन पहले 70 फीसदी बुक हो चुके थे लेकिन विंडो से भी टिकट लेने का मौका दर्शकों को मिला। युवाओं में एनिमल देखने का खासा क्रेज देखने को मिला वहीं पेरेंट्स अपने बच्चों को सैम बहादुर दिखाने लाए जो कि बच्चों व युवाओं को प्रेरित करने वाली फिल्म थी। रंगमहल में एनिमल के लिए 90 फीसदी सीट्स बुक रहीं लेकिन सैम बहादुर देखने के लिए 20 से 40 फीसदी सीट्स ही बुक रहीं। लगभग ऐसी ही स्थिति अधिकांश सिनेप्लेक्स में रहीं। सिनेप्लेक्स संचालकों के मुताबिक सैम बदाहुर का फिल्म रिव्यू आने के बाद यह फिल्म रफ्तार पकड़ेगी इसलिए उन्हें इस फिल्म से भी अच्छे व्यवसाय की उम्मीद है और आने वाले हफ्ते में यह बिजनेस देगी।

मेघना का डायरेक्शन अच्छा लगा

मुझे देशभक्ति पर आधारित फिल्में देखना पसंद है, क्योंकि यह तथ्यात्मक होती हैं। मुझे सैम बहादुर फिल्म में विक्की कौशल की एक्टिंग और मेघना गुलजार का डायरेक्शन दोनों अच्छा लगा। काफी रिसर्च करके फिल्म बनाई गई और यह युवाओं को आर्मी में जाने के लिए प्रेरित भी करेंगी। ऐसी फिल्में समय-समय पर आती रहना चाहिए। -नितेश वाजपेयी, व्यवसायी

फातिमा की एक्टिंग ठीक लगी

फातिमा सना शेख को इंदिरा गांधी का रोल दिया गया तो उन्होंने इसे ठीक तरह से निभाने का प्रयास किया, लेकिन वे पीएम की उम्र से काफी कम लग रहीं थी, मेकअप के बावजूद वो काफी युवा ही लगीं। फिल्म में सिर्फ 1971 का युद्ध ही नहीं बल्कि सैम मानेक शॉ द्वारा लड़े गए चारों युद्धों को दिखाया गया। फिल्म में विक्की कौशल ने काफी अच्छा करने का प्रयास किया। -अलका भार्गव, एडवोकेट

साउथ को कॉपी किया है

एनिमल पूरी तरह से साउथ की कॉपी है। अच्छा हुआ कि इसे ए सर्टिफिकेट दिया गया क्योंकि बच्चों को इतनी हिंसा दिखाना और पिता से जिस तरह से बेटा बात करता है, वो तरीका भी ठीक नहीं लगा। बाकी मनोरंजन के लिहाज से फिल्म ठीक है। मुझे बॉबी देओल का अभिनय शानदार लगा और रश्मिका बॉलीवुड में उतनी सहज नहीं लगीं । – प्रियंका दुबे, टीचर

रणबीर के पास यही मौका था

रणबीर कपूर के पास अब शायद यही एक मौका था, जब वे कोई हिट फिल्म दे पाएं, यही वजह है कि उन्होंने साउथ एक्ट्रेस के साथ पैन इंडिया अपनी पहुंच बनाने का प्रयास किया। फिल्म में उन्होंने बहुत दम लगाई है ताकि किसी तरह एक हिट उनके खाते में आ सके। फिल्म में जितना मसाला डाल सकते हैं, सब कुछ डाला गया है। -रोहित मालवीय, प्राइवेट जॉब

संबंधित खबरें...

Back to top button