क्रिकेटखेल

IND vs PAK T- 20 : मेलबर्न में दिवाली की धूम, भारत ने जीता महामुकाबला; पाकिस्तान को 4 विकेट से हराया

टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में आज भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला बेहद रोमांचक रहा। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 20 ओवर में 8 विकेट गंवाकर 159 रन बनाए। जवाब में भारत ने 6 विकेट गंवाकर आखिरी गेंद पर मैच जीत लिया।

कोहली ने खेली 82 रन की नाबाद पारी

भारत ने पाकिस्तान को सुपर-12 के अपने पहले मुकाबले में चार विकेट से हरा दिया है। विराट कोहली ने भारतीय फैन्स को दिवाली का तोहफा दिया है। उन्होंने इस मैच में 53 गेंदों में 82 रन की नाबाद पारी खेली। विचंद्रन अश्विन ने आखिरी बॉल पर चौका लगाकर भारत को जीत दिलाई। भारत ने इस जीत के साथ ही पिछले साल के वर्ल्ड कप में मिली हार का बदला ले लिया।

भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी और उसने कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल के विकेट जल्दी गंवा दिए थे। इसके बाद भारत ने सूर्यकुमार और अक्षर पटेल भी कोई खास प्रदर्शन नहीं कर पाए, जिससे भारत का स्कोर 4 विकेट पर 31 रन हो गया। फिर विराट कोहली और हार्दिक पंड्या के बीच हुई 113 रनों की शतकीय साझेदारी ने भारत को मैच जिताने में मदद की। कोहली ने अपनी पारी में 5 चौके और 5 छक्के लगाए। वहीं हार्दिक पंड्या ने 40 रनों की पारी खेली।

दिनेश कार्तिक आउट

मोहम्मद रिजवान ने गजब की फुर्ती दिखाई और दिनेश कार्तिक को स्टंप कर दिया है।

हार्दिक आउट

नवाज ने पहली ही गेंद पर हार्दिक पांड्या को कैच आउट करवा दिया है। दूसरी गेंद पर कार्तिक सिर्फ एक रन बना सके।

सूर्यकुमार और अक्षर भी आउट

सूर्यकुमार यादव 15 रन बनाकर आउट हुए। सातवें ओवर में अक्षर 2 रन बनाकर रन आउट हुए।

रोहित भी आउट

चौथे ओवर में 10 के स्कोर पर भारत को दूसरा झटका लगा। कप्तान रोहित शर्मा सात गेंदों में 4 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें हारिस रऊफ ने स्लिप में इफ्तिखार अहमद के हाथों कैच कराया।

भारत को पहला झटका

भारत ने दूसरे ओवर में पहला विकेट खोया। केएल राहुल 4रन बनाकर आउट हुए। उन्हें नसीम शाह ने आउट किया। नसीम की गेंद पर उन्होंने डिफेंसिव स्ट्रोक लगाया, लेकिन गेंद उनके बल्ले के बाद बैटिंग पैड पर लगकर विकेट पर जा लगी।

भारत के सामने 160 रन का लक्ष्य

पाकिस्तान ने भारत के सामने 160 रन का लक्ष्य रखा है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 20 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 159 रन बनाए। पाक के लिए शान मसूद ने 42 गेंदों में 52 रन की नाबाद पारी खेली। वहीं, इफ्तिखार अहमद ने 34 गेंदों में 51 रन बनाए। वहीं, भारत की ओर से अर्शदीप सिंह और हार्दिक पांड्या ने 3-3विकेट लिए।

भारत और पाकिस्तान के बीच इससे पहले टी-20 वर्ल्ड कप में 6 मुकाबले हो चुके हैं। इनमें से भारत ने तीन बार टॉस जीता था और तीनों ही मैचों में हमें जीत मिली थी।

दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग इलेवन

भारत- रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह

पाकिस्तान- बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान, शान मसूद, हैदर अली, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद नवाज, शादाब खान, आसिफ अली, नसीम शाह, शाहीन अफरीदी, हारिस रउफ

मेलबर्न की पिच कैसी है ?

MCG पर पिछले 5 मुकाबलों में टारगेट का पीछा करने वाली टीम जीत है। इन पांच मुकाबलों में सबसे बड़ा स्कोर 175 रन रहा है जो ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका के खिलाफ बनाया था। पहली पारी में औसत स्कोर 145 रन है। दूसरी पारी का औसत स्कोर 140 रन है। भारत ने इस मैदान पर एक पारी में सबसे अधिक 184 रन का रिकॉर्ड बना रखा है। पाक का इस मैदान औसत स्कोर 125 रन है। यहां की पिच तेज गेंदबाजों को मदद करती है। इस पिच पर 59 विकेट पेसर्स ले चुके हैं।

ये भी पढ़ें: IND vs PAK : T20 वर्ल्ड कप का महामुकाबला, मेलबर्न में आज भारत-पाकिस्तान के बीच जंग; जानें मेलबर्न में मौसम का हाल

खेल से जुड़ी अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button