ताजा खबरबॉलीवुडमनोरंजन

81 साल के अमिताभ बच्चन की हुई एंजियोप्लास्टी, मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती; जानें अब कैसी है हालत

एंटरटेनमेंट डेस्क। बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन की एंजियोप्लास्टी हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 81 साल के अभिनेता को कंधे में तकलीफ की वजह से शुक्रवार सुबह 6 बजे मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती किया गया था। हालांकि अभी तक उनकी टीम से इस विषय में कोई खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन सूत्रों की मानें तो अभिनेता की हालत स्थिर है। सूत्रों का कहना है कि बिग बी को सुबह कड़ी सुरक्षा के बीच हॉस्पिटल लाया गया था।

इसी बीच अमिताभ ने एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा- आपका हमेशा आभार। उनके इस ट्वीट से कयास लगाया जा रहा कि उन्होंने सर्जरी के बाद शुभचिंतकों का आभार जताया है।

amitabh bachchan injured during kuli film shooting

कई बार चोटिल हुए हैं एक्टर

  • 26 जुलाई 1982 को फिल्म कुली के सेट पर अमिताभ बच्चन घायल हो गए थे। यह हादसा तब हुआ था, जब एक एक्शन सीन के दौरान मार्शल आर्ट ने उन्हें जोरदार मुक्का मार दिया था। जिसके बाद उनका एक्स-रे कराया गया। एक्स-रे रिपोर्ट में इन्टेस्टीनल पफोर्रेशन डिटेक्ट करके डॉक्टर ने बताया कि अमिताभ के पेट में लगी चोट में अब मवाद बनने लगी है। इसके बाद एक्टर की इमरजेंसी सर्जरी हुई थी
  • फिल्म कुली के हादसे से पहले ही बिग बी को लिवर की समस्या थी और साथ ही वो अस्थमैटिक भी थे
  • 2000 में अमिताभ बच्चन को पता चला कि उन्हें हेपेटाइटिस बी है। जब कुली सेट पर हुए हादसे के बाद उन्हें खून की जरूरत पड़ी तो ब्लड डोनर की भीड़ लग गई थी। 200 डोनर के जरिए उन्हें 60 बोतल खून चढ़ाया गया था। जिसमें से एक हेपेटाइटिस बी से संक्रमित व्यक्ति का खून बिग बी को चढ़ा दिया गया, जिससे वे खुद भी संक्रमित हो गए थे।
  • 2018 में भी फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान की एक्शन सीन की शूटिंग के दौरान उन्हें कंधे पर चोट लग गई थी।
  • साल 2022 में अमिताभ ने दिवाली से ठीक पहले अपने पैर की नस कटने की जानकारी सोशल मीडिया पर दी थी।
  • 2022 में कौन बनेगा करोड़पति 14 के सोट पर भी एक्टर के पैर की नस एक मेटल के टुकड़े से कट गई थी।

क्या होता है एंजियोप्लास्टी सर्जरी में

डॉक्टर के अनुसार, एंजियोप्लास्टी एक प्रक्रिया है जिसमें मरीज की आर्टरीज से ब्लॉकेज को हटाया जाता है। इसमें सबसे पहले ब्लड वैसल्स में एक बैलून घुसाया जाता है और उससे आर्टरीज को चौड़ा किया जाता है। यह बैलून एक पतली कैथेडर की नली पर लगा दिया जाता है और उसे फूलाकर आर्टरीज के रास्ते को साफ किया जाता है। जिससे आर्टरीज में ब्लड फ्लो के लिए रास्ता मिल सके।

ये भी पढ़ें – Alia Bhatt Birthday : 5 साल की उम्र में छोड़ी पढ़ाई, स्कूल ड्रेस में ऑडिशन देने पहुंचीं… जनरल नॉलेज के सवाल पर हुईं ट्रोल, आज 500 करोड़ की संपत्ति की हैं मालकिन

संबंधित खबरें...

Back to top button