Priyanshi Soni
5 Nov 2025
Priyanshi Soni
5 Nov 2025
Manisha Dhanwani
5 Nov 2025
वाशिंगटन। अमेरिका में काम करने और यहां की नागरिकता लेने के लिए भारत, पाकिस्तान, चीन समेत कई अन्य देशों के नागरिक पाने के लिए तैयार रहते हैं। यहां तक कि वे अमेरिका पहुंचने के लिए अपनी जान को जोखिम में डालकर डंकी रूट जैसे खतरनाक तरीकों को भी अपनाते हैं। इसके विपरीत अमेरिका के नागरिकों को ही अमेरिका में रहना पसंद नहीं आ रहा है और वे अमेरिकी नागरिकता छोड़ रहे हैं और यह संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है।
हाल ही में जारी ‘द लोकल यूरोप’ की रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2013 से हर साल 3 से 6 हजार विदेशों में रहने वाले अमेरिका के नागरिकों ने अमेरिकी नागरिकता को छोड़ा है और कई लोग इसके पीछे विदेश में रहने वाले नागरिकों पर लगने वाले टैक्स को मुख्य कारण बता रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, ऐसा अनुमान है कि 3 से 9 मिलियन अमेरिकी नागरिक विदेश में रहते हैं और उनके लिए दूसरे विकसित देशों के मुकाबले अमेरिकी नागरिकता को छोड़ना आश्चर्यजनक है।
अमेरिका ऐसे देशों में से एक है, जहां के नागरिकों को टैक्स चुकाना ही पड़ता है, फिर चाहे दुनिया के किसी भी कोने में रहते हों। हर साल उन्हें अपनी सभी आय की रिपोर्ट देनी होती है और टैक्स चुकाना होता है। ऐसे में दूसरे देशों में रहने वाले अमेरिकियों को दो देशों में टैक्स चुकाना पड़ सकता है।
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने यूएस एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट USAIDS के 2 हजार कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है। साथ ही हजारों कर्मियों को छुट्टी पर भेज दिया है। ट्रंप ने ये कदम संघीय न्यायाधीश द्वारा शुक्रवार को प्रशासन को USAIDS कर्मचारियों को काम से हटाने की अनुमति देने के बाद उठाया है।