ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

Panna News : NH-39 पर यात्री बस और ट्रक में टक्कर, 10 यात्री घायल; अस्पताल में कराया भर्ती

पन्ना। मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में शनिवार सुबह सड़क हादसा हो गया। नेशनल हाईवे-39 पर तीर्थ यात्री बस और ट्रक में आमने-सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में बस सवार 10 यात्री घायल हो गए। घटना के बाद चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों द्वारा सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया, जहां प्राथमिकी उपचार के बाद सभी को रीवा मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया।

पन्ना से छतरपुर जा रही थी बस

कोतवाली थाना पुलिस के अनुसार, पन्ना जिले के मड़ला थाना अंतर्गत NH-39 मार्ग पर मड़ला घाटी में शनिवार सुबह 3:30 बजे पन्ना से छतरपुर की तरफ जा रही तीर्थ यात्री बस और ट्रक में टक्कर हो गई। हादसा इतना भीषण था कि बस पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस ने बताया कि बस में करीब 35 यात्री सवार थे, हादसे में घायल 10 तीर्थ यात्रियों में से एक की हालत गंभीर है।

3 किमी तक लंबा जाम लगा

हादसे के बाद नेशनल हाईवे पर दोनों तरफ करीब तीन किमी. का लंबा जाम लग गया। सूचना मिलने पर पन्ना कोतवाली पुलिस और मड़ला थाना पुलिस मौके पर पहुंची। राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। हादसे में सवार यात्रियों को पन्ना नगर पालिका के रैन बसेरा में रुकवाया गया।

मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button