इंदौरमध्य प्रदेश

फ्री पास के लिए कथित हिंदूवादी नेताओं ने की गुंडागर्दी, केस दर्ज

इंदौर। कनाड़िया थाना पुलिस ने दो कथित हिंदूवादी नेताओं सहित कार्यकर्ताओं के खिलाफ ब्लैकमेलिंग और वसूली के लिए धमकाना और धमकी के बाद भी मनसूबे पूरे नहीं होने पर तोड़फोड़ करने के आरोप में प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस आरोपियों की सरगर्मी से तलाश कर रही है। टीआई आर.डी. कानवा ने बताया कि बायपास पर स्थित स्कॉय लाइन होटल संचालक की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की है। पुलिस को इस मामले में सीसीटीवी फुटेज भी मिले हैं।

होटल के 50 फ्री पास की थी मांग 

स्कॉय लाइन होटल एंड रिसोर्ट के वॉइस प्रेसीडेंट राकेश रंजन सहाय ने बताया उनके मोबाइल पर एक नंबर से कॉल आया। कॉलर ने अपना परिचय देते हुए कहा- वह कन्नू मिश्रा बोल रहा है। रंगपंचमी वाले दिन उनके होटल में पार्टी है। मैं एक लड़का भेजूंगा, जिसे 50 फ्री पास दे देना। तब मैंने कहा- होटल में कोई भी प्रोग्राम होता है तो फ्री पास की व्यवस्था नहीं होती। इसके बाद कन्नू मिश्रा ने धमकी दी। रंगपंचमी वाले दिन तक पास नहीं पहुंचे तो ठीक नहीं होगा। इसके बाद 30-40 लड़के डंडे हाथ में लिए जय श्रीराम के नारे लगाते हुए होटल के भीतर घुस गए।

गैर जमानती धाराओं में अपराध दर्ज

सहाय ने बताया-इसके बाद रविवार दोपहर 1 बजे कन्नू मिश्रा, सुमित हार्डिया और उसके तीस-चालीस साथी डंडे लेकर रिसोर्ट पहुंचे। यहां शादी के प्रोगाम की तैयारी चल रही थी। अंदर आकर गेट तोड़ दिया। पूरा फर्नीचर पानी में फेंक दिया। होटल के कांच भी फोड़ दिए। यहां के कर्मचारियों के साथ मारपीट की। इस दौरान कई कर्मचारी इधर उधर जान बचाकर भागे। पुलिस ने कन्नू मिश्रा और सुमित हार्डिया पर नामजद तथा अन्य के खिलाफ आईपीसी की धारा 323 (मारपीट) 327 (वसूली की मंशा से संपत्ति का नुकसान करना), 294 गाली-गलौज, 506 (आपराधिक धमकी) और 34 (एक से अधिक आरोपी) में प्रकरण दर्ज किया है।

संबंधित खबरें...

Back to top button