ताजा खबरराष्ट्रीय

मदुरै जा रही Air India की फ्लाइट में आई तकनीकी खराबी, चेन्नई एयरपोर्ट पर लौटा

चेन्नई। तमिलनाडु के चेन्नई से मदुरै जा रहा एअर इंडिया के एक विमान तकनीकी खराबी आ गई। इसके चलते फ्लाइट को चेन्नई एयरपोर्ट पर वापस लौट पड़ा। अधिकारियों ने बताया कि विमान को सुरक्षित एवं सामान्य तौर पर उतार लिया गया है। जिन लोगों ने यात्रा के लिए टिकट बुक कएये थे, उन्हें वैकल्पिक व्यवस्था के तहत उनके गंतव्य तक ले जाने की पेशकश की गई।

फ्लाइट AI671 में आई खराबी

एअर इंडिया के एक अधिकारी ने कहा, “चेन्नई से मदुरै जा रही एअर इंडिया की उड़ान संख्या AI671 तकनीकी समस्या के कारण चेन्नई लौट आई। एहतियाती जांच के लिए विमान को चेन्नई एयरपोर्ट पर सुरक्षित व सामान्य तरीके से उतार लिया गया।” उन्होंने बताया, ‘‘हवाई अड्डे पर मौजूद हमारे सहकर्मियों ने इस अप्रत्याशित व्यवधान के कारण यात्रियों की असुविधा को कम करने का हर संभव प्रयास किया। यात्रियों को जल्द से जल्द उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की गई।”

टिकट कैंसिल करने पर पूरा रिफंड

अधिकारी ने कहा, “यदि यात्री चाहें तो उन्हें टिकट रद्द करने पर पूरा पैसा वापस किया जाएगा तथा उनकी यात्रा को बाद की तिथि के लिए निःशुल्क पुनर्निर्धारित किया जाएगा। हमारे यात्रियों की सुरक्षा व सुविधा एयर इंडिया की सर्वोच्च प्राथमिकता है।”
इससे पहले शुक्रवार को तिरुवनंतपुरम में एयर इंडिया एक्सप्रेस के एक विमान में उड़ान भरने के दौरान संदिग्ध धुआं देखने को मिला था। विमान तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डे पर वापस लौट आया। एयरलाइन के मुताबिक विमान मस्कट जा रहा था।

ये भी पढ़ें- इंडिगो एयरलाइंस में सिस्टम आउटेज, बुकिंग और चेक-इन प्रोसेस में लग रहा काफी टाइम, यात्री परेशान

संबंधित खबरें...

Back to top button