क्रिकेटखेल

IPL 2022 KKR vs PBKS : पंजाब के खिलाफ 20वीं जीत के इरादे से उतरेगी कोलकाता, जानें दोनों टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड

IPL 2022 का 8वां मुकाबला आज कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा। यह पंजाब का दूसरा मैच होगा। पहले मैच में मयंक की अगुआई वाली टीम ने बैंगलोर को मात दी थी। वहीं कोलकाता ने अपने पहले मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स को हराया था, लेकिन दूसरे मैच में उसे बैंगलोर के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा।

हेड टू हेड रिकॉर्ड

IPL में KKR और PBKS की टीमें अब तक 29 बार आमने-सामने आ चुकी हैं। इनमें 19 बार कोलकाता, जबकि 10 बार पंजाब ने बाजी मारी है। ने कोलकाता के खिलाफ एक इनिंग में सर्वाधिक 214 रन बनाए थे और उन्होंने सबसे कम 119 रन का आंकड़ा छुआ है। वहीं KKR ने PBKS के खिलाफ एक पारी में 2018 में सबसे ज्यादा 245 रन बनाए थे, तो वहीं 109 उनका न्यूनतम स्कोर रहा है। पिछले सीजन में दोनों टीमों के बीच दो मुकाबले खेले गए थे। दोनों टीमों को एक-एक मैच में जीत मिली थी।

संभावित प्लेइंग 11

पंजाब किंग्स
मयंक अग्रवाल (कप्तान), शिखर धवन, भानुका राजपक्षे (विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टन, शाहरुख खान, ओडियन स्मिथ, हरप्रीत बरार, अर्शदीप सिंह, राहुल चाहर, संदीप शर्मा, कगिसो रबाडा

कोलकाता नाइट राइडर्स
वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नीतीश राणा, सैम बिलिंग्स, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, शेल्डन जैक्सन (विकेटकीपर), उमेश यादव, शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती

ये भी पढ़ें- LSG vs CSK IPL : चेन्नई ने लखनऊ को 211 रनों का दिया टारगेट, रॉबिन उथप्पा ने लगाई फिफ्टी

कब और कहां खेला जाएगा ये मुकाबला ?

कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच ये मुकाबला 1 अप्रैल को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा।

कितने बजे शुरू होगा मैच ?

कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच ये मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से शुरू होगा। टॉस शाम सात बजे होगा।

ये भी पढ़ें- RCB vs KKR : बैंगलोर ने कोलकाता को 3 विकेट से हराया, हसरंगा ने 4 विकेट झटके

कहां होगा इसका लाइव प्रसारण ?

कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच ये जबरदस्त मुकाबला स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव प्रसारित किया जाएगा। मैच Star Sports 1, Star Sports 1 HD, Star Sports 1 Hindi, Star Sports 1 HD Hindi, Star Sports Select 1, Star Sports Select 1 HD पर देखा जाएगा। इसके साथ ही स्टार नेटवर्क बांगला, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ भाषाओं में भी इसे टेलीकास्ट करेगा।

ये भी पढ़ें- RCB vs PBKS IPL : पंजाब ने बैंगलोर को 5 विकेट से हराया, ओडियन स्मिथ की तूफानी पारी से जीती टीम

कहां होगी ऑनलाइन स्ट्रीमिंग ?

कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच होने वाले इस मुकाबले को डिज्नी + हॉटस्टार मोबाइल ऐप, वेबसाइट पर भी ऑनलाइन स्ट्रीम किया जाएगा।

खेल की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button